जिला कांग्रेस ने दी अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर दी बधाई

0

झाबुआ। जिला कांग्रेस द्वारा अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर रतलाम-झाबुआ एवं समस्त देश के आदिवासियों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सांसद कांतिलाल भूरिया ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि आदिवासी बहुल क्षेत्र का एक गौरवमयी इतिहास रहा है। भील, भिलाला, पटलिया समाज अपनी शूरता, वीरता, कर्मठता और सांस्कृतिक विरासतों के कारण देश के अन्य आदि समाजों में विशिष्ट एवं महत्वपूर्ण स्थान रखते है। झाबुआ, जोबट और अलीराजपुर राठौर वंशीय रियासतों के पहले इस क्षेत्र पर आदिवासी जनजाति का प्रभुत्व था। अंग्रेस इतिहासकार माल्कम ने भी अपनी पुस्तक मैमोर्यस में इसकी पुष्टि की है। सन 1857 की क्रांति का महानायक तात्या टोपे जब दक्षिण भारत लौट रहा था, अलीराजपुर जिले के नानपुर ग्राम में वहां के शासक एवं अंग्रेजों के विरुद्ध बगावत में अलीराजपुर के भिलालों ने सहयोग किया। झाबुआ रियासत में राजशाही एवं अंग्रेजों के विरूद्ध स्वतंत्रता आंदोलन में थांदला के गवला डामर, गजेसिंग, देवीचंद डामर पेटलावद के अमरसिंग डामर, रजला के धनसिंग भील इटावा के रामसिंग, जूरीया वसुनिया काकनवानी के देवीचंद डामर, झाबुआ की बसंती बाई आदि के योगदानों को विस्मृत नहीं किया जा सकता। विराट परिप्रेक्ष में देखे तो निमाड़ का भीमा नायक, सोरवा का छीतू भील, मालवा का टांटया भील अंग्रेजी हुकुमत के लिए चुनौती बन गए थे। इसके पूर्व मेवाड़ के सूर्य महाराणा प्रताप के हल्दीघाटी युद्व में भी आदिवासी वीरों ने मुगल सेना के छक्के छुड़ा दिये थे।
सांसद भूरिया ने आगे कहा कि सरल, व्यवहार कुशल, ईमानदार और कर्मठ आदिवासी आज भी बड़े सवेरे उठता है सूर्य की रश्मियां उसे खेतों की राह दिखाती है। मूसलाधार वर्षा, कंपाती सर्दी और झुलसाती गर्मी में भी जी-जान लगा कर वह बंजर और बेजान जमीन की कोख से उपज ले लेता है। किन्तु ओने-पौने दामों में रईस-साहूकारों को बेचकर अभावों का जीवन जीता है। आज वादे बडे-बडे किन्तु इरादे केवल स्वार्थ सिद्वी के है। पृथ्वीपुत्रों को न तो पीने के लिए शुद्ध जल मिलता है, मजदूरों को फैक्ट्री में काम करते हुए सिलिकोसिस ग्रस्त होकर अपनी जान गंवानी पड़ रही है तथा केमिकल प्लांटों के कारण खेतीहर भूमि भी बंजर होती जा रही है। आदिवासी रोजगार की तलाश में पलायन करने को मजबूर है तथा दर-दर भटक रहे है। नारों-भाषणों के शब्द जाल में देश-प्रदेश की सरकार कब तक खिलवाड़ करती रहेगी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने आदिवासी दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि पहले आदिवासी समाज बहुत पिछडा हुआ था किंतु पिछले 70 सालों में आदिवासी समाज के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं बनाई गइ जिससे इस समाज के लोगों ने देश को उन्नत बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया है।
जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया ने कहा कि अतराष्ट्रीय आदिवासी दिवस हमारे चिंतन , मनन और विचार संप्रेषित करने का विषय है। क्या हम सब जनजाति लोग गैर आदिवासी जनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी योग्यता , प्रतिभा और ग्रामीय जीवन के कोशल के साथ विकास के उच्च पायदानों को स्पर्श कर सकते हैं, यह आत्म मंथन हमें करना होगा। डॉ. विक्रांत भूरिया ने इस अवसर पर कहा कि आदिवासी समाज में देशप्रेम की भावना कुट-कुट कर भरी है।
कांग्रेसी पदाधिकारियों ने दी बधाई
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेशचंद्र जैन, शांतिलाल पडियार, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, वालसिंह मेडा, रतनसिंह भाबोर, गंगाबाई बारिया, जेवियर मेड़ा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रूपसिंह डामोर, प्रकाश रांका, हनुमंत सिंह डाबडी, विजय पांडे, वरिष्ठ नेता रमेश डोशी, ठा.जोरावर सिंह, मानसिंह मेडा, कांग्रेस नेत्री कल्पना भूरिया, शीला मकवाना, शायरा बानो, रेखा मेडा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीरसिंह राठौर, जिला महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, यामीन शेख, वीरेन्द्र मोदी, सलेल पठान, सलीम शेख, अलीमुददीन सैयद, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, सेवादल संगठक राजेश भट्ट, युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेडा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भबोर, किसान कांग्रेस अध्यक्ष नंदलाल मेड, अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष मेहमूद जकरिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर, गेंदाल डामोर, रतनसिंह डामोर, कैलाश डामोर, फतेसिंह, मन्नालाल हामड, कालू मुनिया, पारसिंह डिंडोर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बंटु अग्निहोत्री, आदिवासी विकास परिषद जिला अध्यक्ष जसवंत सिंह भबोर, युवा अध्यक्ष विजय भाबोर, कांग्रेस नेता शंकर सिंह भूरिया, कान्हा गुंडिया, गौरव सक्सेना, जोसफ पीटर, देवीलाल भानपुरिया, पार्षद अविनाश डोडियार, वरूण मकवाना, धुमा डामोर, मालू डोडियार, जिला पंचायत सदस्य अकमाल सिंह डामोर, शारदा अमरसिंह, कलावती गेहलोद, रमिला डामोर, शंता तेरसिंह आदि ने इस अवसर पर बधाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.