जिपं सीईओ को निरीक्षण में शौचालयों में नहीं मिले बाथरूम, उपयंत्री-सचिव पर लगाया अर्थदंड

0

झाबुआ। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग चौधरी द्वारा आज जनपद पंचायत मेघनगर ग्राम पंचायत असालिया क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। ग्राम अगासिया का स्कूल बंद पाया गया। ग्राम अगासिया एवं मदरानी में स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनाए गए शौचालय के साथ बाथरूम नहीं बनाए गए। उपयंत्री एवं सचिव से तत्काल एक-एक हजार रुपए का अर्थदंड वसूलने की कार्रवाई के निर्देश दिए।
रोड की डीपीआर देख जताई नाराजगी-
ग्राम अगासिया में जो सीसी रोड बनाया गया उसकी डीपीआर देख नाराजगी व्यक्त की एवं पंच परमेश्वर योजना मे खाते पर तत्काल रोक लगाने, ग्राम अगासिया में फ्लोराइड की समस्या होने पर ईई पीएचई को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी के साथ नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक शाखा रंभापुर द्वारा प्रधानमंत्री आवास के प्ररकण लेने से इनकार करने पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
आंगनवाड़ी खुलने के समय कर रहे थे बैठक
ग्राम मदरानी में आंगनवाडी सुपरवाइजर द्वारा कलस्टर की आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की बैठक आंगनवाडी खुलने के समय ली जा रही थी जिस कारण कलस्टर की सभी आंगनवाड़ी बन्द पायी गई। जिला स्तर से आंगनवाड़ी खुलने के समय पर कोई भी बैठक आयोजित नहीं करने के निर्देश जारी करने की कार्यवाही के निर्देश दिए।
उमरादरा का शिक्षक घूम रहा था मदरानी में
ग्राम उमरादरा का शिक्षक तानसिंह चरपोटा स्कूल के समय मदरानी में घूमता पाया गया। शिक्षक पर कार्रवाई करने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देश दिए। वही मदरानी के शांतिधाम का निर्माण कार्य वर्ष 2013-14 से अपूर्ण है इस पर नाराजगी जाहिर की एवं उपयंत्री सचिव के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिये। जिला पंचायत जनपद पंचायत के अधिकारी निरीक्षण के समय उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.