जातिगत आरक्षण के विरोध में राजपूत करणी सेना के हजारों युवाओं ने निकाली वाहन रैली, सौंपा ज्ञापन

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
राजपूत करणी सेना द्वारा विशाल वाहन रैली व जनसभा का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ईकाई शाजापुर द्वारा ऐतिहासिक वाहन रैली का आयोजन किया गया। जिसमे राष्ट्रीय अध्य्क्ष सुखदेवसिंह गोगामेडी, उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष जीवनसिंह शेरपुर, राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। रैली में लगभग 10 हजार युवाओं ने हिस्सा लिया सभी युवा राजपूताना पोशाक में नजर आए। इसके बाद वाहन रैली शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए धोबी चौराहा पहुंची जहां महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर रैली पुन: प्रारंभ हुई, जो बस स्टैंड होते हुए एबी रोड स्थित मां राजेश्वरी मंदिर परिसर पहुंची और सभा में तब्दील हो गई।। सभा पश्चात शाजापुर एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा जातिगत आरक्षण का विरोध करते हुए आरक्षण आर्थिक आधार पर लागू करने हेतु मांग की जा रही है। जिसके चलते शाजापुर में विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में पधारे राष्ट्रीय अध्य्क्ष सुखदेवसिंह जी गोगामेडी, उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह, प्रदेशाध्यक्ष जीवनसिंह शेरपुर, राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष का झाबुआ इकाई द्वारा 21 किलो की फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत में जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह झकनावदा, पेटलावद तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह टेमरिया, शक्तिसिंह सेमलिया, हर्षवर्धनसिंह, युवराजसिंह सारंगी, शैलेन्द्र सिंह, मोनू ठाकुर रायपुरिया, शान ठाकुर, रविराज सिंह बोडायता आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.