झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया/दशरथ कट्ठा की रिपोर्ट
खाद्य आपूर्ति निगम द्वारा नगर में पहली बार ग्राहकों के हित में शिविर के माध्यम से समझाइश दी गई। जिले की सबसे बड़ी समस्या है कि बगैर बिल, बगैर सुविधा, बगैर जानकारी के अंचल से लेकर नगर तक के ग्राहको को पता ही नहीं चल पाता कि कहां पर क्या सुविधा मिलेगी और कहां बचत हो सकती है। इन सब चीजो को लेकर उपभोक्ता जागरण षिविर में लोगों द्वारा मन में बसे कईं सवालो का अधिकारी द्वारा समझाइष एवं जवाब दिये गये। ज्यादार लोगों की परेषानी एवं प्रष्न गेस टंकी, पेट्रोल पंपों एवं खाद बीज को लेकर देखी गई। मुख्य अतिथि विधायक कलसिंह भाबर, जनपद अध्यक्ष सुशीला प्रेमसिंह भाबर, परिषद् अध्यक्ष ज्योति नटवर बामनिया, पुरूषोत्तम प्रजापती, श्यामा ताहेड़, बहादुर भाबोर, नरवर हाड़ा, प्रताप बारिया, एवं अनुविभागीय अधिकारी आर.एस.बालोदिया के स्वागत के पश्चात् अतिथियों द्वारा समझाइश दी गई कि आप लोगो कोे पक्के बिल लेना चाहिए, गेस टंकी तोल कर ले, सील को देखें एवं गोडाउन से लेते है या फिर घर पहुंच सेवा मिलती है तो उसके रेट में भी फर्क होता है। इसी प्रकार पेट्रोल पंप पर मीटर की रिडिंग जीरो देखकर ही लीटर के माध्यम से पेट्रोल डलवाए न कि रुपए के माध्यम से क्योंकि रुपए एवं लीटर की रिडिंग में भी फर्क आता है। साथ ही पेट्रोल की गुणवत्ता चेक करने के लिए फिल्टर पेपर भी दिखाए गए। कार्यक्रम में पत्रकार मुकेश मेहता, अली असगर बोहरा, भुपेन्द्र बरमण्डलिया, दशरथ कट्ठा, जियाउल हक कादरी, प्रेमसिंह बसौड़ आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार एसएस.गामड़ ने माना।
Trending
- खेलो इंडिया बिहार 2025 में युग प्रताप सिंह ने जीता कांस्य पदक
- अणु पब्लिक स्कूल के तीन विद्यार्थियों बोर्ड परीक्षा में मारी बाजी
- संस्कार पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल के नीर जैन ने दसवीं बोर्ड की स्टेट प्रावीण्य सूची में छठवां स्थान अर्जित किया
- नानपुर की अंजलि ने जिले की मैरिट लिस्ट में बनाई जगह, पढ़िए कौन सी रैंक हासिल की
- पीएम श्री कन्या हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 100% रहा
- आंधी तूफान के दौरान पेड़ गिरने से एक युवक की मौत
- रात को चले तेज आंधी तूफान के साथ बारिश ने लोगों के मकान, घरों पर लगे पतरे, बिजली के खंबे और पेड़ गिरा दिए
- पेटलावद में भंयकर, तूफान की दस्तक
- शाम को चली तेज हवा, गर्मी से मिली राहत
- शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में FIR दर्ज , युवती ने पिया था कीटनाशक
Next Post