जागो ग्राहक जागो पहली बार हुआ उपभोक्ता जागरण शिविर

0

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया/दशरथ कट्ठा की रिपोर्ट
01खाद्य आपूर्ति निगम द्वारा नगर में पहली बार ग्राहकों के हित में शिविर के माध्यम से समझाइश दी गई। जिले की सबसे बड़ी समस्या है कि बगैर बिल, बगैर सुविधा, बगैर जानकारी के अंचल से लेकर नगर तक के ग्राहको को पता ही नहीं चल पाता कि कहां पर क्या सुविधा मिलेगी और कहां बचत हो सकती है। इन सब चीजो को लेकर उपभोक्ता जागरण षिविर में लोगों द्वारा मन में बसे कईं सवालो का अधिकारी द्वारा समझाइष एवं जवाब दिये गये। ज्यादार लोगों की परेषानी एवं प्रष्न गेस टंकी, पेट्रोल पंपों एवं खाद बीज को लेकर देखी गई। मुख्य अतिथि विधायक कलसिंह भाबर, जनपद अध्यक्ष सुशीला प्रेमसिंह भाबर, परिषद् अध्यक्ष ज्योति नटवर बामनिया, पुरूषोत्तम प्रजापती, श्यामा ताहेड़, बहादुर भाबोर, नरवर हाड़ा, प्रताप बारिया, एवं अनुविभागीय अधिकारी आर.एस.बालोदिया के स्वागत के पश्चात् अतिथियों द्वारा समझाइश दी गई कि आप लोगो कोे पक्के बिल लेना चाहिए, गेस टंकी तोल कर ले, सील को देखें एवं गोडाउन से लेते है या फिर घर पहुंच सेवा मिलती है तो उसके रेट में भी फर्क होता है। इसी प्रकार पेट्रोल पंप पर मीटर की रिडिंग जीरो देखकर ही लीटर के माध्यम से पेट्रोल डलवाए न कि रुपए के माध्यम से क्योंकि रुपए एवं लीटर की रिडिंग में भी फर्क आता है। साथ ही पेट्रोल की गुणवत्ता चेक करने के लिए फिल्टर पेपर भी दिखाए गए। कार्यक्रम में पत्रकार मुकेश मेहता, अली असगर बोहरा, भुपेन्द्र बरमण्डलिया, दशरथ कट्ठा, जियाउल हक कादरी, प्रेमसिंह बसौड़ आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार एसएस.गामड़ ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.