जल उपभोक्ता संस्था के चुनाव प्रक्रिया शुरू

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
जल उपभोक्ता संथाओं के चुनावों की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है पेटलावद क्षेेत्र में वृहद और लघु सिंचाई जल उपभोक्ताओं संथा के चुनाव हो रहे हैं, जिसमें वृहद में माही परियोजना के 96 वार्ड आते है और लघु के 54 वार्ड आते है। माही परियोजना में 8 संथा के लिए 12- 12 मेम्बर चुनकर आएंगे यानी कुल 96 मेंबर, इसी प्रकार लघु सिंचाई में 9 संथा के लिए 6-6 मेम्बर चुन कर आएंगे। यानी कुल 54 मेंबर. माही परियोजना में 30040 मतदाता है वहीं लघु में 16650 मतदाता है जिनमें माही के लिए 55 मतदान केंद्र और लघु के लिए 45 मतदान केंद्र बनाए गए है. जहां पर 105 दलों के द्वारा चुनाव करवाया जाएगा। माही परियोजना के 8 संथा में गुणावद, बाछीखेडा, करडावद, सारंगी, बोडायता, मांडन,करवड़ और रामगढ़ है। वहीं लघु सिंचाई में 9 संथा उन्नई, रेला, बरवेट, चोर बोराली, लाल पुरा, पंपावती, मोरझिरी, तम्बोलिया और रूपगढ़ है। रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार अंतरसिंह कनेश है। दोनों लघु व वृहद के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में लघु में एसडीओ देवेंद्र डावर और वृहद माही में एसडीओ जेसी सोनी को बनाया गया है।
6 साल के लिए तीन अध्यक्ष चुनेंगे
इस बार नियमों में परिवर्तन करते हुए जो मेम्बर चुन कर आएंंगे वे अपनी संथा के अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। एक ही बार में प्रत्येक संथा के लिए 3 अध्यक्ष का चुनाव होगा, जिनका कार्यकाल दो-दो वर्ष का होगा। यानी प्रथम अध्यक्ष शून्य से 2 वर्ष, द्वितीय अध्यक्ष 2 रे वर्ष से 4 वर्ष तक और तृतीय अध्यक्ष 4 थे वर्ष से 6 वर्ष तक माना जाएगा, यानी माही की 8 संथा के लिए 24 अध्यक्षों का चयन होगा किन्तु कार्यकाल सभी का दो-दो वर्ष होगा।वहीं 9 संथा के लिए 27 अध्यक्षों का चयन होगा जिनका भी कार्यकाल दो-दो वर्ष होगा। मतदान संथा के सदस्य करेगे एक अध्यक्ष को एक ही बार मौका दिया जाएगा। इस प्रकार का नियम करने का कारण बताया जा रहा है कि सभी को मौका मिले और सभी मिलजुल कर कार्य करें और किसानों को समय समय पर पानी मिले तथा किसी प्रकार का विवाद न हो।चुनावों के लिए मतदान 6 नवम्बर को होगा, जिसकी सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। नामांकन फार्म भरने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। चुनाव में लगे अधिकारियों कर्मचारियों का प्रथम प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है द्वितीय प्रशिबण 23 नवम्बर को आयोजित किया गया है जिसमें पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1-2 और 3 का दो सत्र में उत्कृष्ट उमावि पेटलावद में प्रशिक्षण रखा गया है। प्रथम सत्र में दल क्र. 1 से 55 तक समय प्रात: 10 से 1 बजे तक और द्वितीय सत्र में दल क्र. 56 से 105 तक समय दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.