जल उपभोक्ता संस्थाओं के चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
जल उपभोक्ता संथा के चुनावों में कृषकों की रूचि कम नजर आ रही है। क्योंकि नाम निर्देशन भरने की अंतिम दिनांक तक माही वृहद सिंचाई परियङ्क्षजना में 96 सीटों के लिए मात्र 100 आवेदन आए. जिसमें 70 टीसी प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र तो निर्विरोध निर्वाचित हो जाएंगे। वहीं 11 स्थानों के लिए एक भी आवेदन नहीं आया। इस प्रकार मात्र माही वृहद परियङ्क्षजना में 15 स्थानों पर चुनाव होना है इसमें गुणावद संस्था ऐसी है जहां कोई चुनाव नहीं होगा क्योंकि 12 में से 9 निर्विरोध और 3 पर कोई आवेदन नहीं है। इसी प्रकार लघु सिंचाई परियोजना में 54 सीटों के लिए 82 आवेदन आए है, जिसमें 33 निर्विरङ्क्षध निर्वाचित होगें और 21 सीटों के लिए चुनाव होंगे, इसमें उन्नई संथा के सभी 6 मेम्बर निर्विरोध निर्वाचित हुए है। वहीं मोरझिरी में टीसी नम्बर 1 के लिए सर्वाधिक 4 प्रत्याशी मैदान में है।
यहां होगें चुनाव
माही परियोजना की 9 संस्थाओं में प्रतिएक में 12-12 टीसी है। इसी प्रकार लघु सिंचाई की 6 संस्थाओं में प्रतिएक में 6-6 टीसी है। माही परियोजना की संस्था बाछीखेडा में टीसी नम्बर 4 , करवड़ में टीसी नम्बर 1, 5,6,8,10,11 और 12 में चुनाव होंगे। बोडायता में केवल टीसी नम्बर 7 में, सारंगी में सभी निर्विरोध, करडावद में टीसी नम्बर 1 और 7 पर चुनाव होंगे। रामगढ़ में टीसी नम्बर 2 पर चुनाव होंगे। मांडन में टी सी नम्बर 2, 5 और 7 पर चुनाव होंगे, गुणावद में 9 निर्विरोध है। इसी प्रकार लघु सिंचाई में रैला में टीसी नम्बर 5 पर, बरवेट में टीसी नम्बर 1 पर , लालपुरा में टीसी नम्बर 1 और 3 पर, चोङ्क्षरबोराली में टीसी नम्बर 1, 2, 4, 5 और 6 पर , पंपावती में 1, 2, 3, 4 और 5 पर, मोरझिरी में टीसी नम्बर 1 पर, तम्बोलिया में 1, 3, 5 और 6 पर और रूपगढ में टीसी नम्बर 1 और 5 पर चुनाव होंगे।
यहां एक भी उम्मीदवार नहीं.
माही सिंचाई परियोजना के चुनावों में करडावद संस्था की 12 टीसी में से 2 पर चुनाव हो रहे है और 5 निर्विरङ्क्षध निर्वाचित होंगे। इसके साथ 5 टीसी है जहां कोई उम्मीदवार ही नहीं है. जिसमें 4, 5, 10, 11 और 12 नम्बर है। इसी प्रकार रामगढ की 12 टीसी में से 1 टीसी में चुनाव हो रहे है, 8 निर्विरोध है और 3 टीसी ऐसी है जहां कोई उम्मीदवार नहीं है जो की 1, 7और 8 है। इसी प्रकार गुणावद संस्था की 12 टीसी में से 9 निर्विरङ्क्षध निर्वाचित होंगें और 3 टीसी में कोई आवेदन नहीं आया है, जो कि 2,7 और 8 है।
अध्यक्ष के लिए भी टीसी का डिवाईडेशन.
वृहद और लघु सिंचाई परियङ्क्षजना के निर्वाचन में अध्यक्षों का निर्वाचन भी दो दो वर्ष के लिए होगा, जिसके लिए अलग अलग रूप से टीसी अलग कर दी गई है. यानी माही परियोजना की 12 टीसी में से 4-4 टीसी को 3 अलग अलग भागों में डिवाईडेशन किया गया, जिसके अनुसार अलग अलग वर्ष के लिए अध्यक्ष उन्ही टीसी में से चुना जाएगा। यानी 4 टीसी में से 1 अध्यक्ष बनेगा। इस प्रकार हर दो वर्ष में अलग अलग 4 टीसी में से अध्यक्ष बनेगा, किन्तु मतदान सभी 12 टीसी करेंगे। पूरे 6 वर्ष के कार्यकाल के लिए एक संस्था में 3 अध्यक्षों का चुनाव होगा जो कि एक साथ ही 18 नवम्बर को कर लिया जाएगा।
करडावद संस्था में तीसरें टर्म में 7नम्बर का टीसी बनेगा अध्यक्ष.
जिसमें करडावद संस्था में 3 टर्म का अध्यब टीसी नम्बर 7 का विजेता रहेगा। क्योंकि 3 टर्म में टीसी क्र. 4, 7, 10 और 11 में से अध्यक्ष चुनना है किन्तु 4, 10 और 11 नम्बर टीसी में कोई उम्मीदवार ही खडा नहीं हुआ है. और 07 नम्बर में दो लोगों के मध्य मुकाबला है। इस कारण जो चुनाव जितेगा वह अपने आप 3 टर्म के लिए अध्यक्ष भी बन जाएगा।
रविवार को हुआ प्रशिक्षण
चुनाव के लिए 105 दलों के सभी सदस्यों का प्रशिबण रविवार को स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय में सम्पन्न हुआ किन्तु निर्विरोध निर्वाचन व आवेदन नहीं आने से अब एसा लगता है कि 40 से 50 बूथों पर ही मतदान होगा. अभी 26 अक्टूबर तक नाम वापसी भी की जा सकती है यदि कोई नाम वापस लेता है तो निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति और अधिक बढ़ सकती है। इसके साथ ही 27 अक्टूबर को चुनाव चिन्ह आवंटन किया जाएगा और 6 नवम्बर को चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.