गांवों में आ रहीं पानी की अत्यधिक समस्या
झाबुआ लाइव डेस्क। जिला पंचायत एवं जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया ने कहा कि भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है और जिला प्रशासन ने पेयजल संकट से निपटने के लिए कोई खास इंतजाम अब तक नहीं कर पाया। शहरी, नगरीय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या ने लोगों को अभी से ही मुहाल है।
जिपं अध्यक्ष एवं जिकां कार्यवाहक भूरिया ने बताया कि सांसद कांतिलाल भूरिया की मांग पर जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा कलेक्टर को निर्देश देकर जिले को इस बार सूखाग्रस्त घोषित किया गया है, इसके बावजूद प्रशासन द्वारा सूखाग्रस्त के अनुसार कोई इंतजाम यहां किए हुए अब तक नजर नहीं आ रहे है। शहरी, नगरीय क्षेत्रों में जलप्रदाय समय पर नहीं होने से रहवासियों को हैंडंपपों एवं कुओं से पानी भरना पड़ रहा है, लेकिन अब साथ छोड़ रहे हैं।
मवेशियों के लिए पानी नहीं
भूरिया ने आगे बताया कि गांवों में पानी की समस्या अधिक है। गांवों में पानी के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने से ग्रामीणो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें मवेशियों को पानी पिलाने के लिए उपलब्ध नहीं हो रहा है। पुरानी बावड़ी, डेमों एवं झिरीयोंं का रखरखाव प्रशासन द्वारा नहीं किए जाने से पानी के लिए त्राही-त्राही मच रहंी है। मवेशी मरने की कगार पर पहुंच रहे है, लेकिन जिले का प्रशासन आंखू मूंदे बैठा है।
नहीं बर्दाश्त की जाएगी
भूरिया के साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह राठौर लाला, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, युवा कांग्रेस नेता डॉ. विक्रांत भूरिया, रूपसिंह डामोर, गेंदाल डामोर, जिला कांग्रेस महामंत्री हेमचंद डामोर, जनपद अध्यक्ष गीता शंकरसिंह भूरिया, जनपद सदस्य नीता डामोर, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बंटू अग्निहोत्री, गौरव सक्सेना, सहित समस्त कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्यों ने कहा कि कांग्रेस द्वारा यह स्थिति कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगी और पानी जैसी मूलभूत सुविधा के मामले में जिला प्रशासन की लापरवाही को लेकर कांग्रेस अपना पुरजोर विरोध प्रकट करेंगी तथा लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की भी मांग करेगी।
Trending
- ट्रेन की चपेट में आने से मौत अज्ञात युवक की मौत
- फ्लावरलेट इंग्लिश एकेडमी स्कूल थांदला के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय खो – खो प्रतियोगिता में परचम लहराया
- उज्जैन से दाहोद जा रहा ट्रक पुलिया के मोड़ पर पलटा, चालक परिचालक घायल
- शहर के राजगढ़ नाके पर कथित तौर पर 1 कोटवार सहित 2 युवकों का अपहरण – भाजगड़ी के दौरान हुआ विवाद
- कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान द्वारा स्कूली बालक बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई
- ग्रहण जितना करो उतना विसर्जन भी जरूरी : पूज्या मुक्तिप्रभाजी
- छात्राओं को गलत तरीके से छूने वाले शिक्षक को कलेक्टर निलंबित किया
- जलप्रदाय की समस्या का समाधान करने में लगी नगर परिषद
- पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान शिविर लगाया, 28 यूनिट रक्तदान हुआ
- सद्भावना दिवस पर राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
Prev Post