जयस की महापंचायत कल पॉलीटेक्निक कॉलेज ग्राउंड पर, देश के विभिन्न प्रांतों से समुदाय के हजारों लोग करेंगे शिरकत
झाबुआ लाइव डेस्क-
8 सितंबर को झाबुआ के पॉलिटेक्निक ग्राउंड में जयस महापंचायत का आयोजन होने जा रहा है । उक्त आयोजन झाबुआ रतलाम एवं अलीराजपुर 3 जिलों की संयुक्त मेजबानी में आयोजित किया जा रहा है जिसमें मध्यप्रदेश के समस्त जिलों के एवं गुजरात,राजस्थान, महाराष्ट्र छत्तीसगढ़, झारखंड, दिल्ली, तेलंगाना आदि कई राज्यों के आदिवासी समुदाय शिरकत करेंगे । आयोजन के मुख्य मुद्दे पांचवी अनुसूची पैसा कानून वन अधिकार अधिनियम का पालन सुनिश्चित करवाना, आदिवासियों के पलायन को रोकने हेतु सरकार द्वारा स्थाई समाधान करने की मांग करना, आदिवासियों की शिक्षा , स्वास्थ्य, कुपोषण, बेरोजगारी, बैकलॉग पदों पर शीघ्र अति शीघ्र भर्ती की जावे। प्रदेश के अतिथि शिक्षकों को नियमित किया जावे प्रदेश के अध्यापक संवर्ग से नवीन शिक्षक संवर्ग में संविलियन होने वाले शिक्षकों की गंभीर समस्याओं का निराकरण कर शिक्षकों को सम्मानित किए जाने, गत माह मजदूरी के दौरान मोरबी में दीवार गिरने से मारे गए मजदूरों के परिवारों को एक-एक करोड़ मुआवजा एवं घायलों को 50- 50 लाख का मुआवजा देने की मांग, मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र से आसपास के क्षेत्रों में फ़ेल रहे, भयंकर प्रदूषण के खिलाफ आवाज उठाना रतलाम झाबुआ से होकर निकलने वाले दिल्ली मुंबई हाईवे से प्रभावित किसानों को उच्च बाजार दर पर मुआवजा एवं जमीन के बदले जमीन दी जाए। रॉक फास्फेट एवं मैग्नीज की खदानों के उत्खनन का अधिकार केवल आदिवासियों को हो इस प्रकार की गंभीर समस्याओं के ऊपर आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में समस्त सामाजिक संगठन अधिकारी कर्मचारियों के संगठन समाज के समस्त जनप्रतिनिधि जिनमें झाबुआ-रतलाम के वर्तमान सांसद महोदय भूतपूर्व सांसद महोदय तीनों जिलों के वर्तमान एवं भूतपूर्व विधायकों जिला पंचायत अध्यक्ष जनपद अध्यक्षों सरपंच पंचो तडवी पटेलों के साथ विद्यार्थी जिले के अतिथि शिक्षक किसान मजदूर एवं आम जनता सम्मिलित होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जय आदिवासी युवा शक्ति के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ हीरालाल अलावा जयस अधिकारी कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश महावी, महासचिव ध्रुव चौहान, फौजी साहब सिंह कलम, दिनेश, श्याम के साथ पेसा कानून एवं वन अधिकार कानून के जानकार वरिष्ठ कानून विद एवं हजारों की संख्या में समाज जन सम्मिलित होंगे जयत के राष्ट्रीय प्रवक्ता बाबू सिंह डामोर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए अधिक से अधिक संख्या में आयोजन को सफल की अपील की गई है।
)