जयंती जमरा का बीएसएफ तीरंदाजी में चयन होने पर एसपी जैन ने किया

0

विपुल पंचाल, झाबुआ
खेल और युवा कल्याण विभाग झाबुआ द्वारा संचालित तीरंदाजी सह प्रशिक्षण केन्द्र के खिलाड़ी जयंती जमरा का चयन भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में हुआ। सीमा सुरक्षा बल द्वारा देशभर के उत्कृष्ट तीरंदाजी खिलाडिय़ों की टीम बनाने व उन्हें सीमा सुरक्षा बल मे नौकरी देने (खेल कोटे) के लिए अखिल भारतीय स्तर पर इंदौर में 9 से 21 जनवरी 2018 को आयोजित चयन स्पर्धा में जयंती जमरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा बहुउद्देशीय खेल परिसर झाबुआ मे संचालित तीरंदाजी सह प्रशिक्षण केन्द्र में जयंती गत जून 2017 मे ही प्रवेश लेकर अभ्यास कर कहे रहे है। विभाग द्वारा जंयती को दिसंबर 2017 मे मध्यप्रदेश तीरंदाजी अकादमी जबलपुर मे भारतीय टीम के प्रशिक्षक एवं मध्यप्रदेश राज्य अकादमी के मुख्य सलाहकार व विशेषज्ञ रिचपाल सिंह से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करने 25 दिवस के लिए जबलपुर भेजा था। आज जयंती जमरा के चयन पर जिले के पुलिस अधीक्षक महेशचंद जैन ने रिचपाल सिंह, डीके विधारथी मुख्य कार्यकारी अधिकारी मध्यप्रदेश एंव जलज चतुर्वेदी जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी की उपस्थित में मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया तथा उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.