जमीन विवाद में 09 लोग हुए घायल

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठोड़ की रिपोर्ट

पिछले कई वर्षो से चल रहे जमीन विवाद में करीब १५ लोगो ने मिलकर तीन लोगो पर हमला कर दिया। जिसमें तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए। दो लोगो को रास्ते में रोककर और एक के साथ खेत में जाकर मारपीट कर डाली। फिलहाल घटना के बाद से आरोपी फरार है। पीडि़तो ने मामले की रिपोर्ट पुलिस चौकी में दर्ज कराई है। मामला ग्राम महुड़ीपाड़ा में सुबह 11बजे करीब हुआ। जानकारी के अनुसार भरत पिता तेजू गणावा (23), वीरसिंह लूणा गणावा (35) व भूरजी भागचंद गणावा (40) का गांव के ही कुछ लोगो के साथ पिछले कई वर्षो से 4.5 बीघा जमीन के लिए विवाद चल रहा था। भरत,वीरसिंह और भूरजी ने कोर्ट मेंं जमीन का केस भी जीत लिया था। इसके बाद वह खेती करने लग गए थे।
लेकिन बुधवार को सुबह जब भरत खेत पर गेहूं निकाल रहा था तो भेरूलाल हरजी गणावा, रूपसिंह गणावा, रमेश गणावा, दिनेश हेमराज गणावा, रूमालिया गणावा, गणपत गणावा, बद्रीलाल गणावा, अजय भेरूलाल गणावा, अमरत गणावा, विनोद रूपसिंह गणावा, मांगीलाल गणावा ने अपने साथियो के साथ मिलकर भरत के उपर हमला कर दिया। इन्होनें भरत के साथ खूब मारपीट की। इसके बाद सारंगी से अपने घर जा रहे वीरसिंह और भूरजी को रास्ते में रोककर मारपीट कर डाली। वीरसिंह और भूरजी ने १०० डायल कर १०० वाहन को बुलाया लेकिन जब तक सभी आरोपी वहां से भाग गए थे। तीनो घायलो को संजीवनी 108 के डॉ. ईएमटी दीपक कुशवाह और पायलट पंडित हेमंत शर्मा प्राथमिक उपचार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहां उपचार के दौरान उन्हें भर्ती कर लिया गया। मामले की रिपोर्ट पीडि़तो ने पुलिस चौकी सारंगी में दर्ज कराई है। फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। रात में फिर हमलावरो के हमले में सुंदर पति लूणा गणावा, रतन पति तेजू गणावा, कालू पिता लूणा गणावा, वैसा पति भूरजी गणावा, गुड्डी पति भरत गणावा भी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। भरत, वीरसिंह, भूरजी का भी उपचार चल रहा है। स्वास्थ्य केंद्र में हमले में घायल कुल ९ लोगो का उपचार चल रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.