जब नन्ने मुन्नों ने थामी डिग्रियां

0

महाशय धर्मपाल दयानंद आर्य विद्या निकेतन में बुधवार को ग्रेजुएशन सेरेमनी एवं लाफ्टर शो का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. शैलेन्द्र चैकड़े (लाफ्टर फेम), विशेष अतिथि गोवर्धनसिंहजी राठौर एवं जीववर्धन शास्त्री थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम में नन्हें बच्चों द्वारा झांसी की रानी, बेटी बचाओें अभियान, फेशन शो, डाँस आदि कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों द्वारा मंत्रोच्चारण, श्लोक वाचन किया गया। कार्यक्रम में हास्य कवि एवं लाफ्टर चेलेज के डाॅ शैलेन्द्र चैकडेजी ने व्यंगो से कार्यक्रम को ऊँचाईया दी। कार्यक्रम में डाॅ. चैकड़े ने बेटी एवं पिता पर रचना सुनाकर भावुक कर दिया। कार्यक्रम में सभी यूकेजी के बच्चों को ग्रेजुऐशन ड्रेस पहनाकर डीग्रियां वितरित की। कार्यक्रम में वर्षभर की गतिविधियों की जानकारी प्राचार्य प्रवीण अत्रे ने दी। अत्रे ने कहा कि शिक्षा कई स्तरों पर दी जाती है और आज नन्हें बच्चों ने प्रारंभिक दौर को पार कर लिया है।

11 इसीलिए इन्हें डिग्री दी जा रहीं है। संस्था डायरेक्टर जीववर्धन शास्त्री ने संस्था की ओर से सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रृद्धा मेहता ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्री-प्रायमेरी सेक्शन इंचार्ज नीलम खन्ना, नेहा मेहता, तेजस्विनी पंवार, एकता खन्ना एवं अन्य सभी स्टाॅफ का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर संस्था में संजयजी मखोड़, धर्मवीरजी शास्त्री, सोनू भण्डारी एवं बड़ी मात्रा में पालनगण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.