जब ग्राम पंचायत सचिव ने कलेक्टर के समक्ष कबूला

0

झाबुआ आजतक डेस्कः

सचिव द्वारा रिश्वत लेने एवं वित्तीय अनियमितता करने की शिकायत जनसुनवाई में आज 17 मार्च को ग्राम पंचायत सजेली सुरजी मोगजीसाथ के तीन आवेदकों ने की। सचिव ने शिकायत को स्वीकार किया एवं रिश्वत की शिकायत करने आई महिलाओं को जनसुनवाई में राशि भी वापस की। ग्राम सजेली सुरजी मोगजी साथ के थावरिया पिता सुरपाल ने ग्राम पंचायत के निर्माण कार्य में सचिव द्वारा पत्नी के नाम से राशि आहरण करने की शिकायत की। सचिव को कलेक्टर ने समक्ष में बुलाया। सचिव ने कलेक्टर कार्यालय में दोनों महिलाओं को 3-3 हजार रुपए वापस किए एवं पत्नी के नाम से ट्रैक्टर कार्य के 50 हजार रुपए आहरण करने की बात स्वीकारी। कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर ने आवेदकों की शिकायत एवं सचिव से वस्तुस्थिति जानने के बाद सचिव प्रदीप नायक ग्राम पंचायत कडवापाडा तथा अतिरिक्त सचिवीय प्रभार सजेली सुरजी मोगजीसाथ के वित्तीय अधिकार तत्काल निलंबित कर दिए एवं उसकी विभागीय जांच कर प्रतिवेदन 15 दिवस में कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध करवाने के लिए सीईओ मेघनगर को आदेशित किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.