जन जागरण यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, गांवों में दिखा रहा उल्लास

0

झाबुआ । महामंडलेश्वर 1008 आचार्य स्वामी प्रणवानंद सरस्वती के सानिध्य में झाबुआ जन जागरण पदयात्रा की शुरूआत माही नदी से हो गई। यात्रा अपने पडाव पार करते 3 दिसंबर को सारंगी से प्रस्थान कर अनेकों गांवो से होते हुए दोपहर 1 बजे खामडीपाडा पहुंची जहां पर सत्संग एवं आदिवासी समाज के लिए परमपूज्य स्वामी ने सभी को संबोधित किया। पूज्य प्रणवानंद ने सभी को धर्म मार्ग पर चल कर अच्छे काम की प्रेरणा देते हुए कहा कि वनवासी समाज अब जागृति की ओर बढ़ रहा है,समाज में हर दिशा में काम हो रहा है। खामडीपाड़ा में झाबुआ जनजागृति पद यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। पद यात्रा के दौरान पेटलावद विधायक निर्मला भूरिया, झाबुआ युवराज कमलेंद्रसिंह, सरपंच फुंदीबाई, अमेरिका से पधारे अंतर्राष्ट्रीय योग गुरू विनायक पोरवाल, हनुमंतसिंह गांगाखेडी, अजमेरसिंह मौजूद थे। मंगलवार को यात्रा सारंगी से प्रस्थान कर अनेक गांवों में होती हुई पेटलावद विश्राम करेगी व 4 जनवरी को पदयात्रा पेटलावद से प्रारंभ होकर बोलासा होती हुई बन्नी पहुंच कर रात्रि विश्राम करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.