जनाक्रोश रैली निकालकर कांग्रेस ने नोटबंदी को बताया प्रधानमंत्री का तुगलकी फरमान

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अचानक 500 व 1000 के नोट पर प्रतिबंध लगाने के बाद नागरिकों को होने वाली समस्याओं के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी थांदला द्वारा स्थानीय कांग्रेस कार्यालय से जनाक्रोश रैली निकाली गई। रैली नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए आजाद चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। इस दौरान पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का उक्त आदेश तुगलकी है। प्रधानमंत्री ने तानाशाह रवैया अपनाया हुआ है, जिससे समस्त देशवासी परेशान हो गए है। अचानक से बड़े नोटो को प्रधानमंत्री ने बंद तो कर दिया परंतु बदले में पर्याप्त मात्रा में करंसी उपलब्ध कराने में असफल रहे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिना तैयारी तथा परिणाम के अध्ययन के बिना ही उक्त घोषणा कर दी, जिसका नतीजा आज यह है कि कई लोग बैंको की लाइन में लगे हुए। कुछ लोगो को इससे मृत्यु भी हो गई और बैंक कर्मचारियों परेशानियों भी दिन दोगुनी व रात चोगुनी बढ़ी है। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नगीन शाहजी ने कहा कि प्रधानमंत्री के 500 व 1000 के नोटबंदी फैसले से कई गरीब प्रभावित हुए है। प्रधानमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा था कि इससे देश में जमा कालाधन बाहर आ जाएगा, परंतु नोटबंदी की घोषणा के बाद आज दिनांक तक कालाधन रखने वाले उजागर नही हुए, इसके विपरित गरीब को खाने-पीने व आवश्यक सामग्रियों के लिये यहां-वहां भटककर परेशान होना पड़ रहा है। वह गरीब, जिनके घर शादिया होनी थी, रूपयों की किल्लत में अपनी बेटी को उखड़े मन से विदा कर रहे है। यही नही किसानों को नकदी के अभाव में खाद आदि उपलब्ध नही हो पा रहा है तो खेती करने हेतु आवश्यक अन्य सामग्रियां भी किसान नही खरीद पा रहे, जिससे उनकी फसलें प्रभावित हो रही है। इसीलिये कई किसानों ने इस वर्ष बुआई तक नही की। इन सब समस्याओं के जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही है। कांग्रेस सरकार के समय आमजन को इतना परेशान कभी नही होना पड़ा था। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गेंदाल डामोर ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के पूर्व देशवासियों से कहा था कि मैं स्वीस बैंक में जमा कालाधन वापस लेकर आऊंगा, परंतु स्वीस बैंक में कालाधन जमा कराने वाले के विरूद्ध कार्रवाई करने की बजाय प्रधानमंत्री ने अपने देशवासियों की रातों की नींद हराम कर दी है और स्वीस बैंक में रूपया रखने वाले लोग आराम की नींद ले रहे है। पूर्व जनपद अध्यक्ष चैनसिंह डामोर ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने देश में बड़े व्यापारियों की मदद की है, करोड़ो का लोन लेकर भागने वाले विजय माल्या का लोन भी माफ किया है, परंतु आज किसानों को ऋण नही चुकाने पर तरह-तरह से परेशान किया जा रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह जो एक महान अर्थशास्त्री भी है, ने भी प्रधानमंत्री के उक्त फैसले को अपूर्ण तैयारी बताया तथा कहा कि जो लोग अपने पास रखे रूपयों पर इनकम टैक्स जमा करते है, उन्हे बैंक से रूपये निकालने से रोकना उनके मूलभूत अधिकारों का हनन है। कार्यक्रम को राजेश फौजदार डामोर, युवा नेता जसवंत भाबोर, नेता प्रतिपक्ष अक्षय भट्ट, पार्षद किशोर खडिय़ा, गुलाम कादर खान, रसूल भाबोर, जयसिंह वसूनिया, महेन्द्र नागर, जितेन्द्र धामन आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सरपंच रालू वसुनिया, शंकर भूरिया, अली असगर पटवारी, सांसद प्रतिनिधि आनंद चौहान, रमेश अड़, भूरका बाई, देवा डामोर, बच्चु बाई, कमलेश सोनी सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ब्लाक कांग्रेस प्रवक्ता विकास रावत ने तथा आभार सांसद प्रतिनिधि कादर शेख ने व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.