झाबुआ। शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम में जनसमस्या सें संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं संबंधित विभागो के जिला अधिकारियों ने लिए। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिए गए। इसके तहत जनसुनवाई में सावनसिंह पिता जामसिंह निवासी गोपाल काॅलोनी झाबुआ ने गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया।मुकेश परमार निवासी ग्राम नौगांवा तहसील मेघनगर ने जनसुनवाई में बताया कि मनरेगा के तहत उसका वेण्डर परमार कृषि फार्म नौंगांवा नाम से जुडा हुआ है। उसने आधार नम्बर जुडवाने हेतु योग्य माध्यम से 29 सितम्बर 2015 को आवेदन प्रस्तुत किया था परंतु आज दिनांक तक आधार नम्बर उसके वेण्डर में नहीं जुडा है। मुकेश ने आधार नम्बर वेण्डर के साथ जुडवाने के लिए आवेदन दिया। जनसुनवाई में रतनसिंह माल नाथूसिंह माल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मीसाबंदी निवासी नारेला तहसील थांदला ने ग्राम रतनाली के निकट भूरा डाबरा की शासकीय रकबा 372.79 और जंगल मामूली झाडी काबिल काश्त जमीन 334.88 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार को उपलब्ध करवाने के लिए आवेदन दिया। कुबेर पिता वसना ग्राम गुन्दीपाडा तहसील झाबुआ ने 12 बोर बंदूक लायसेन्स नम्बर 12/झा/81 का नामान्तरण करवाने के लिए आवेदन दिया।मीनाक्षी पति कमलेश सालवी निवासी रायपुरिया तहसील पेटलावद ने अतिथि शिक्षक वर्ग-03 के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन दिया। जनसुनवाई में मीनाक्षी ने बताया कि 2014-15 में उसने नवीन प्राथमिक विद्यालय रताम्बा संकुल रायपुरिया में अतिथि शिक्षक वर्ग-03 के पद पर कार्य किया था। इस सत्र 2015-16 में उसने पुनः आवेदन दिया था किन्तु इस बार किसी अन्य को शिक्षक पद पर नियुक्त कर लिया और उसे आवश्यकता नहीं है करके नौकरी से बाहर कर दिया उसे नौकरी की आवश्यकता है अतः अतिथि शिक्षक के पद पर उसने पुनः रखने के लिए जनसुनवाई में आवेदन दिया। विकलांग दम्पति खेलजी पिता मावी एवं कमतु पति खेलजी निवासी ग्राम पंचायत कल्लीपुरा तहसील झाबुआ ने विकलांग पेंशन राशि विगत दो वर्ष से खाते में जमा नहीं होने की शिकायत की एवं पेंशन राशि पुनः प्रारंभ करवाने के लिए आवेदन दिया। टिटिया पिता जेमाल निवासी कल्लीपुरा तहसील झाबुआ ने विगत दो वर्ष से बंद वृद्धावस्था पेंशन पुनः प्रारंभ करवाने के लिए आवेदन दिया। डेनु पिता केहजी परमार निवासी मिण्डल तहसील झाबुआ ने अति गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनवाने एवं मुख्यमंत्री आवास योजना में मकान स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। नरसिंह पिता वेस्ता निवासी भूतबयडा ब्लाक राणापुर ने कपिल धारा कूप की राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया।
Trending
- दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के द्वितीय चरण की तैयारी शुरू
- जनजाति विकास मंच ने टंट्या मामा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
- मंत्री निर्मला भूरिया के प्रयासों से मिली 12 नई सड़कों के निर्माण की मंजूरी
- पूरे गांव को पानी पिलाने वाला एक हैंडपंप, फिर भी उसकी कोई नही ले रहा सुध
- भील महासंघ ने जन नायक क्रांति सूर्य भगवान टंट्या भील के शहादत दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित कर रैली निकाली
- नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग
- नाबालिग के फोटो-वीडियो वायरल करने पर दो युवकों के खिलाफ हुई एफआईआर
- तेज रफ्तार कार घर में घुसी, बाल बाल बचा परिवार
- दो बाइक आमने-सामने भिड़ी, दो लोग घायल हुए
- कैबिनेट मंत्री के प्रयासों से जल्द शुरू होगा आलीराजपुर बायपास, 129 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए