झाबुआ आजतक डेस्क:
कलेक्टोरेट में मंगलवार को प्रातः 11 बजे से जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबधित आवेदन प्राप्त हुए, जनसुनवाई डिप्टी कलेक्टर अशोक कुमार जाधव ने की। आवेदन निराकरण के लिए संबंधित विभागों को आॅनलाइन भेज दिए। जनसुनवाई में राम सिंह पिता पातलिया निवासी धमोई तहसील झाबुआ ने वृद्धावस्था पेंशन दिलवाने के लिए आवेदन दिया। देवीबाई निवासी झाबुआ ने जनसुनवाई में बताया कि हंसराज मिस्त्री पुराना मकान तोड़कर नया मकान बना रहे और मेरे घर के पानी की निकासी का मार्ग उन्हांेने अवरूद्ध कर दिया है। राजेश पिता शिवाजी निवासी वार्ड न.8 पेटलावद ने नगर पंचायत द्वारा मलिन बस्ती बरवेट रोड पर बने आवास में से आवास आवंटित करवाने के लिए आवेदन दिया। शांताबाई पति नरसिंह निवासी रूपगढ़ तहसील पेटलावद ने शासन की, आवास योजना में बनाएं मकान के अधूरे कार्य पूर्ण करवाए जाने के लिए राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। कुंसा पति रतनसिंह भूरिया आंगनवाडी कार्यकत्र्ता आमली फलिया ने आंगनवाड़ी कार्यकत्र्ता के पद पर पुनः बहाल करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम पंचायत बोचका के ग्राम मृगारूंडी के दलिया फलिया के ग्रामीणों ने नवीन हैंडपंप खनन करवाने के लिए आवेदन दिया। वहीं रंजन पति चन्द्रेश निवासी हरिनगर तहसील थांदला ने अस्पताल से सफाई कामगार के कार्य पर पुनः रखे जाने के लिए आवेदन दिया। नारू पिता जयसिंग निवासी मुंडत जनपद रामा ने कपिल धारा कूप की राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। नरसिंग पिता मडिया निवासी उदयपुरिया झाबुआ ने पुत्री का जन्म प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया।रंजना पति विधासागर फकरी कालोनी थांदला ने अध्यापक संवर्ग में संविलियन करवाने के लिए आवेदन दिया। विजय बसोड निवासी अयोध्या बस्ती झाबुआ ने कैथोलिक मिशन स्कूल में पुत्र की पहली की फीस माफ करवाने के लिए आवेदन दिया। विजय ने बताया कि वह वहुत गरीब है एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहा है।
Trending
- अवैध रूप से संचालित क्लीनिक पर छापेमार कार्रवाई, अनुविभागीय अधिकारी पांडे ने किया सील
- बाबा बगासिया महाराज की समाधि पर दस दिवसीय मेला शुरू हुआ
- तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से युवक की मौत
- जल संचय अभियान 2025 के तहत बोरी बंधान किया
- मेघनगर क्षेत्र अंतर्गत वन भूमि से संयुक्त दल द्वारा अतिक्रमण हटाया गया
- कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने किया विद्युत डीपी का लोकार्पण
- सड़क हादसे में जान गंवाने वाले शिक्षक के परिवार को मिला 77 लाख का मुआवजा
- झकनावदा में 18 दिसंबर 2025 से 28 दिसम्बर 2025 तक होगा मेले का आयोजन
- पीएचई विभाग को अवगत कराने के बाद भी नहीं किया हैंडपंप रिपेयर
- सिविल अस्पताल में तोड़फोड़ कर डॉक्टर व कर्मचारियों से मारपीट करने वाले 06 लोगो पर नामजद FIR
Prev Post
Next Post