जंगल में मवेशी चरा रहे बुजुर्ग का पैर से लगा घोंट की हत्या, पुलिस की तफ्तीश में 14 वर्षीय बालक ने बताई घटना

0

रक्षित मोदी, छकतला

अलीराजपुर जिले के ग्राम अट्ठा के जगंल में 27 सितंबर को दोपहर 2 बजे ग्रामीण मवेशी चरा रहा था और मवेशी चराने को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। घटना के मुताबिक छकतला बखतगढ़ उनि एमके रघुवंशी को बताया 14 वर्षीय बालक जो कि जंगल में मवेशी चराने का कार्य करता है ने बताया कि वह मवेशी चराने गया तो उससे कुछ दूरी पर धुलसिंह पिता अँगरिया भिलाला आयु 62 वर्ष निवासी अट्ठा अपने मवेशी चरा रहा था, तभी आरोपी अवलसिंह, पिता वेंदरिया, लाखन पिता अवलसिंह व भायसिंह उसके पास पहुंचे, एवं मवेशी चराने को लेकर गाली-गलौच व मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट में आरोपी लाखनव अबलसिंह ने धुलसिंह पर लकड़ी से जानलेवा हमला कर दिया जिससे धुलसिंह गिर पड़ा और जिसके बाद भायसिंह ने धुलसिंह कके गले पर पांव रखकर गला दबा दिया। इसके बाद वे भाग निकले। 27 सितंबर की शाम 6 बजे जितेन्द्र पिता गमरसिंह ने पुलिस को सूचना दी कि अट्ठा के रीछ बयड़ा में के जंगल में शव पड़ा है। जिसके बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो 14 वर्षीय बालक ने उन्हें धुलसिंह के साथ हुई घटना के बारे में ग्राम के 14 वर्षीय बालक ने बताया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 302,/34 भादवि का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.