झाबुआ लाइव के लिऐ ” मुकेश परमार” की रिपोर्ट
आज के दौर मे धर्म ओर आस्था के नाम पर ” अंधविश्वास ” जारी है आज नवरात्रि के अंतिम दिन यानी नवमी पर पेटलावद के राम मोहल्ला ( तलाबपाडा ) सहित ग्रामीण अंचल मे जवारे विसर्जन के दौर में अंधविश्वास का नजारा फिर देखने को मिला । यहां छोटे छोटे बच्चो को काफी देर तक लाइन लगाकर सिर्फ इसलिए बैठाया गया कि जिन लोगो को कथित रुप से ” देवता” आते है वह इनके ऊपर से गुजर जाये ताकी आने वाले साल भर में यह बच्चे स्वस्थ रहे । इसके चलते दर्जनों बच्चो को इस व्यवहार का सामना करना पडा । आलम यह था कि शराब ना केवल पिलाई जा रही थी बल्कि शराब को छिटका भी जा रहा था बच्चो को भी माला पहनाई गयी जिन्हें कथित रुप से देवताओं की सवारी आई ।