छात्रों को 9 माह से नहीं मिली आवास राशि एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन

0

झाबुआ। गुरुवार को एनएसयूआई के बैनर तले छात्र-छात्राओं ने चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर कॉलेज के प्राचार्य अनिजवाल को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य से मांग की कि पीजी कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को शासन के आदेशानुसार प्रतिवर्ष नि:शुल्क आवास मुहैया करवाने के लिए आवास राशि दी जाती है। परंतु कॉलेज में दाखिला लेने के 9 माह बाद भी छात्र-छात्राओं के खाते में आवास की राशि नहीं मिल पाई है और किराये का घर लेकर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। एनएसयूआई ने प्राचार्य से मांग की है कि उन्हें आवास किराया राशि जल्द दिलवाकर आर्थिक परेशानियों से निजात दिलाई जाए। इस दौरान एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष विनय भाबर ने प्राचार्य से छात्र-छात्राओं का आवास संबंधी किराया नहीं मिलने पर आंदोलन की बात कहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.