छात्रावास की काटी बिजली, बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे छात्र-छात्राओं को लगा झटका

0
– गरमी के सीजन में बंद पड़े पंखे

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
बकाया बिजली बिलों को लेकर सख्त हुए बिजली विभाग ने सख्ती दिखाते हुए विद्युत कनेक्शन विच्छेद करने में आज भेदभाव दिखाया है। सरकारी दफ्तरों, छात्रावास सहित सरकारी अधिकारियों के निवास पर करीब 5 लाख 45 हजार 488 रुपए के लिए 24 कनेक्शनधारियों की सूची जाहिर की थी। बताया जाता है कि आज बिजली विभाग ने अधिकारियों पर नरमी दिखाते हुए केवल छात्रावास की बिजली कनेक्शन विच्छेद कर दिए हैं, जिससे छोटेे बच्चों के साथ बोर्ड की परीक्षा की तैयारी में जुटी विद्यार्थियों को खासी दिक्कते पेश आ रही है।
पंखे भी बंद-गर्मी में परेशानी बड़ी-
बिजली कनेक्शन काटे जाने के बाद छात्रावास में रहकर अध्यनरत विद्यार्थियों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। गर्मी बढ़ते ही तपन का एहसास हो रहा है। वही मंगलवार को बोर्ड की परीक्षा भी है। बिजली विभाग के इस रवैये के चलते छात्राओं की मुश्किले बढ़ गई है। इस मामले में एसडीएम सीएस सोलंकी ने बताया कि इस मामले मे वरिष्ठ अधिकारियों से बात करके कनेक्शन जुड़वा दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.