चौतरफा दबाव के बाद ऋण वसूली से पीछे हटी शिवराज सरकार

0

झाबुआ लाइव के लिए दिनेश वर्मा की खास रिपोर्ट-
किसान से ऋण वसूली के लिए 28 मार्च की तय तिथि घटाकर 28 फरवरी करने के शिवराजसिंह के फैसले की चौतरफा आलोचना के बाद सरकार अब बैक-फुट पर आई है। सरकार ने अपने पूर्व आदेश को निरस्त करते हुए एक नया आदेश जारी किया है, जिसके तहत अब कर्ज वसूली की तिथि फिर से 28 मार्च कर दी गई है। इससे झाबुआ-अलीराजपुर जिले के 68 हजार 890 किसानों को राहत मिलेगी और उन्हें 30 दिन का अतिरिक्त समय मिल जाएगा और इस अवधि में उनकी फसल भी पक कर बाजार में बिकने को तैयार हो जाएगी। अधिकांश किसानों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे अपने लिए राहत वाला कदम बताया है।
आदेश आज झाबुआ पहुंचने की उम्मीद-
जिला सहकारी बैंक के वरिष्ठ महाप्रबंधक पीएन यादव ने बताया कि शासन स्तर पर आदेश हो गए हैं, आदेश आज देर शाम तक झाबुआ पहुंचने की उम्मीद है। आदेश मिलने के बाद वे जिले की सभी सहकारी संस्थाओं को नए आदेश का पालन करने के निर्देश देंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.