झाबुआ लाइव के लिए रंभापुर से दशरथ कट्ठा की रिपोर्ट-
ग्राम रंभापुर में गुरूवार सुबह करीब 9 से 9.30 बजे की घटना बतायी जा रही है जो ग्राम की सिमली बेन मांगीलाल बाकलिया के यहां घर के पिछले दरवाजे से घर में घुसकर 500 ग्राम चांदी लगभग 20 हजार रुपए, 17 हजार नकदी और 3 तोला सोना पर हाथ साफ किया। घर मालिक ने तुरंत पुलिस चोकी रंभापुर को सूचना दी जिसने मोके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। घर मालिक मांगीलाल बाकलिया का कहना है कि हमारे यहां पर सोयाबीन काटने तीन दिन से आ रहे मजदूर जिनके उपर शक जा रहा है जो कि सुबह घर पर कोई नहीं था लड़का व उनकी पत्नी घर से बाहर गये थे और सीमळी बाई खेत पर गई थी ओर मांगीलाल सब्जी फल लेने के लिए बाजार चले गये थे ऐसे में बदमाशों ने मोका देख कर सूने घर को निशाना बनाया पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसे और वहां पर ड्रम व पेटी के नकूचे (हैंडल) तोड़कर सामान अस्त व्यस्त कर दिया और नकदी व सोना चांदी पर हाथ साफ कर गए।
क्या कहते है जिम्मेदार
इन लोगों के द्वारा एक मजदूर जिसका नाम बाबू कांठालिया है जो इनके खेत पर सोयाबीन काटने आता था को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की जा रही।
पुलिस चैकी रंभापुर।
चोरी के बाद अस्त-व्यस्त पड़ा सामान