अंतिम ठाकुर, कुंदनपुर
झाबुआ जिले के राणापुर थाना क्षेत्र के कुंदनपुर गांव में बीती मध्य रात्रि चोरों का एक गैंग चोरी करने केे लिए एक दो मंजिला मकान में घुसा लेकिन घर मालिक के जाग जाने से चोरों के इस गैंग को एक पाइप के सहारे भागना पड़ा। चोर तो भाग गए लेकिन सबूत के रूप में उनका मोबाइल वहीं पर गिर गया जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात करीबन 12 बजकर 13 मिनट पर कुंदनपुर निवासी बाबूलाल राठौड़ के पुत्र हेमेंद्र राठौड़ को कुछ आवाजे सुनाई दी, शंका हुई तो उन्होंने देखा कि चार चोर हैं और उनकी छत से सटे पाइप के सहारे घर में चोरी करने की नीयत से आने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने सीढिय़ों व कैबल का भी इस्तेमाल किया। मगर हेमेंद्र राठौड़ के जाग जाने की भनक चोरों को लग गई और वह पाइप के सहारे कूदकर भागने लगे। भागने के प्रयासों के दौरान एक चोर के जेब में रखा मोबाइल वहीं गिर पड़ा, घबराए चोर मोबाइल छोडक़र ही भाग गए। बाद में यह मोबाइल हेमेंद्र राठौड़ द्वारा पुलिस के हवाले कर दिया गया। हेमेंद्र राठौड़ ने झाबुआ लाइव को बताया कि पड़ोसी के घर के अलावा सीढ़ी को भी माध्यम बनाकर चोरों ने उनके घर के पिछले हिस्से में प्रवेश किया था। लेकिन एक आवाज सुकर उनकी नींद खुल गई, जिससे एक बड़ी वारदात होने से बच गई। इस संबंध में झाबुआ एसपी विनीत जैन का कहना है कि पुलिस के हाथ मोबाइल लगा है, जो विवेचना के दौरान चोरों तक पहुंचने में कारगार साबित होगा।
)
नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी
नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।