चैन स्नेचिंग का पर्दाफाश तीन सोने की चैन एक मंगलसूत्र के साथ आरोपी पुलिस गिरफ्त में

0

विपुल पंचाल, झाबुआ
4 फरवरी को एवं पेटलावद में चैन स्नेचिंग की तीन वारदातों को आज पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। एसपी महेशचंद्र जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि फरियादिया पिंकी पति गोपाल लछेटा निवासी सिर्वी मोहल्ला पेटलावद ने थाने पर एफआईआर दर्ज करवाई कि वह घर से बाजार की ओर जा रही थी कि सामने से एक बाइक पर दो बदमाश आए और मेरे गले से झपटकर सोने की चैन व मंगलसूत्र छीन कर ले गए, जो करीब 35 हजार रुपए का था। पुलिस ने धारा 392 भादवि का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। इसके बाद पेटलावद कस्बे में इसके पूर्व भी दो चैन स्नेचिंग की वारदात हो चुकी थी। एसपी महेशचंद्र जैन के आदेश व एसडीओपी आरआर अवास्या के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में सिर्वी मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया जिसमें दो व्यक्ति बाइक से वारदात करते समय दिखे। फुटेज को तीन फरियादियों को दिखाया गया एक सीसीटीवी फुटेज में फरियादिया पिंकी ने पहचान लिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी के पहचान के लगातार प्रयास पुलिस किए गए। विवेचना के दौरान अपराधियों के फुटेज में आरोपी राकेश का पता चला, जिसके बाद पुलिस राकेश को तलाश करते राकेश अपना ग्राम झायडा थाना कल्याणपुरा एवं ससुराल से फरार होना पता चला।
लगातार प्रयासों के बावजूद आरोपी के राकेश के नहीं पकड़े जाने पर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए राकेश की गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित एसपी महेशचंद्र जैन ने घोषित किया था। थाना मेघनगर के प्रआर मुकेश को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि आज रात्रि में राकेश अपने घर पर आया है। सूचना पर संदिग्ध राकेश के घर ग्राम झायड़ा में दबिश देकर आरोपी को सोते हुए उठाया, प्रारंभ में राकेश ने चैन स्नेचिंग की बात पर इनकार किया लेकिन पुलिस ने फुटेज दिखाया इसके बाद राकेश टूट गया और उन्हें चैन स्नेचिंग अपने साथी के साथ करना कबूल किया। आरोपी ने कहा कि उसका साथी कमेश उर्फ कमलेश पेटलावद में साईं मंदिर के पीछे मेनरोड पर एक बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चैन झपटकर भाग गए थे। फिर एक माह बाद अम्बिका चौक में एक महिला के गले से सोने की चेन स्नेचिंग की इसके बाद छह माह बाद सिर्वी मोहल्ले में महिला के गले में सोने की चैन व मंगलसूत्र छीनकर भाग गए थे। आरोपी की निशानदेही से तीन सोने की चैन एवं एक सोने का मंगलसूत्र कुल कीमत एक लाख 50 हजार रुपए का माल पुलिस ने बरामद किया। आरोपी कमलेश की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। एसपी महेशचंद्र जैन ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उक्त सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी है एवं पांच हजार रुपए नकद पुरस्कार से पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.