चुनावों का एलान होते ही ” चुनावी सभा ” मे तब्दील हुआ अमित शाह का जनजातीय सम्मेलन ; कांग्रेस नेत्री की काली साडी से डरी पुलिस 

0

बुरहान बंगडवाला, झाबुआ

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का आज मध्यप्रदेश के झाबुआ मे हुआ जनजातीय सम्मेलन उस समय एक चुनावी सभा मे तब्दील हो गया जब मंच पर अमित शाह ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पहुंचते ही दिल्ली मे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश सहित चार राज्यो मे आदर्श आचार संहिता लागू कर चुनावी तारीखों का एलान कर दिया गया । इसके चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तो मात्र साढे तीन मिनट ही भाषण दे पाये ओर माइक राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को सोंप दिया । अमित शाह ने जनजातीय सम्मेलन मे मौजूद आदिवासियों की भीड का फायदा उठाते हुऐ पहले शिवराजसिंह चौहान सरकार की आदिवासियों के किए गये काम की तारीख की ओर फिर मोदी सरकार द्वारा आदिवासियों के विकास के लिए किए गये कामों का आंकड़ो के साथ बखान करते हुऐ मौजूद आदिवासियों से आगामी 28 नवंबर को शिवराजसिंह चौहान को ओर आगामी अप्रेल मे मोदी को वोट देने की अपील करते हुऐ हाथ उठवाकर शपथ दिलवाई । अमित शाह के साथ प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिह ओर राष्ट्रीय महासचिव कैलास विजयवर्गीय भी मौजूद थे ।

अमित शाह के झाबुआ पहुंचते ही पुलिस ने काली साडी पहने कलावती को किया नजरबंद 

अमित शाह जैसे ही झाबुआ पहुंचे वैसे ही कांग्रेस की कार्यवाहक जिलाध्यक्ष ओर झाबुआ जिला पंचायत की अध्यक्ष कलावती भूरिया अपने सरकारी बंगले से काली साडी पहनकर समथ॔को के साथ निकली लेकिन पहले से ही तैयार दज॔नो पुलिसवालो ने उन्हें रोक दिया ओर कही भी जाने नही दिया । दरअसल पुलिस  को आशंका थी कि कलावती अमित शाह को काले झंडे दिखा सकती है इसलिऐ पुलिस ने एक तरह से डेढ घंटे तक उनका रास्ता रोके रखा .. इस दोरान नाराज कलावती ने अपने समथ॔को के साथ पुलिस  की मौजूदगी मे ही अमित शाह हाय हाय का नारा लगाते हुऐ अमित शाह का पुतला फूंक दिया ..इस दोरान पुलिस ओर कलावती समथ॔को के बीच पुतले को छीनने को लेकर छीना झपटी भी हुई । कलावती भूरिया ने अपनी इस घेराबंदी पर आरोप लगाया कि अमित शाह के इशारे पर पुलिस मेरी आवाज दबाने चाहती है मंदसौर मे जैसे किसानो को मारा गया वैसे मुझे अमित शाह मरवाना चाहते है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.