चिकित्सा शिविर 4 दिसंबर को, दवाइयों के साथ पैथलॉजी भी होगी नि:शुल्क

May

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
नगर में विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन विभिन्न सामाजिक सस्ंथाओं द्वारा 4 दिसम्बर को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पर किया जाएगा, जिसमें उपचार के साथ दवाई एवं पैथालॉजी जांच भी नि:शुल्क की जाएगी। आरडी कार्डी मेडिकल कालेज, सुरासा, उज्जैन के सौजन्य से मेडीसिन, हड्डी रोग, मानसिक रोग, दंत रोग, नाक-कान, गला, शिशु रोग, चर्म रोग, चर्म एवं गुप्त रोग, नेत्र रोग, क्षय एवं छाती रोग, शल्य रोग, स्त्री रोग आदि रोगों की विशेषज्ञों द्वारा जांच की जाएगी। मेडिकल डायरेक्टर डॉ.वीके महाडिक व शिविर के संयोजक उदय भारती सोशल वेलफेयर सोसायटी घोसला, तानोडिया के डॉ. कैलाश शार्मा ने बताया कि उपचार हेतु कि जाने वाली जांच एवं दवाईयां भी नि:शुल्क दी जाएगी। गम्भीर बीमारीयों एवं अशक्त रोगियों को सीआर गार्डी हास्पीटल में भर्ती कर उनकी जांच एवं आपरेशन आदि भी नि:शुल्क किए जाएंगे। शविर जन अभियान परिषद की नगर विकास समिति, लायंस क्लब, रोटरी क्लब एवं जैन सोश्यल ग्रुप थांदला के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। जिनके सदस्यों ने अधिक से अधिक लोगो से इस शिविर का लाभ उठाने हेतु निवेदन किया है।