चिकित्सालयों में नहीं है पर्याप्त दवाइयां : भूरिया

0
गर्मी में स्वास्थ्य-नपा प्रशासन के इंतजाम नाकाफी – कलावती भूरिया
झाबुआ। जिला चिकित्सालय सहित जिले के कई प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में इन दिनों स्वास्थ्य सेवाएं काफी लचर है। रोगियो एवं उनंके परिजनों को दवाईयां प्राप्त करने के लिए तथा अन्य सुविधाओं के लिए भटकना पड़ रहा है। चिकित्सालयों में अव्यवस्थाओं का भी अंबार है। जिसको लेकर जिला कांग्रेस ने विरोध जताया। जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया ने कहा कि प्रदेश सरकार के राज में जिला चिकित्सालय सहित जिले के अन्य चिकित्सालयों में इन दिनों स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से बिगड़ी हुई है। जिला चिकित्सालय की बात करे तो यहां रोगियों एवं उनके परिजनों को मिलने वाली कई दवाईयां नहीं है। चिकित्सालय के जिम्मेदार अधिकारियों पर भ्रष्टाचार जैसे आरोप लग रहे है और उसकी शिकायत उसी विभाग के अधिकारियों को सौंपकर इतिश्री की जा रहीं है।
गर्मी में राहत नहीं
उन्होंने आगे कहा कि वार्डों में मरीजों के लिए पंखे नहंी है, पूर्व में जो पंखे लगे है, वह काफी खराब अवस्था में है। गर्मी चरम पर है, ऐसे में पंखे नहीं होने से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोनाग्राफी के लिए रोगियों को परेषान होना पड़ रहा है। प्रसूति चिकित्सालय में भर्ती महिलाओं के साथ चिकित्सकों द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है।
अव्यवस्थाओं का है अंबार
जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने बताया कि जिले के कई प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में इन दिनों अनियमितताओं एवं अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। चिकित्सक ड्यूटी समय पर चिकित्सालय नहीं पहुंचते है। मरीजों एवं उनके परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है, उन्हें नि:शुल्क मिलने वाली कई दवाईयां उपलब्ध नहीं हो रहंी हे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.