चार माह पहले अपहरण की गई बालिका को सूरत से किया बरामद, माता-पिता को सौंपा

0
आरोपी पुलिस गिरफ्त में

झाबुआ लाइव के लिए झाबुआ से विपुल पंचाल की रिपोर्ट-
झाबुआ से 23 फरवरी को गुड्डु निवासी दिलीप गेट झाबुआ की ढाई साल की बच्ची खुशी घर के बाहर खेलने के दौरान अचानक गायब हो गई थी। झाबुआ बच्ची के परिजनों ने एफआईआर दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू की। एसपी महेशचंद्र जैन ने बताया कि सीसीटीवी में कोई महिला बच्ची को ले जाते दिखाई दी थी। इस मामले को लेकर एडिशनल एसपी रचना भदौरिया के नेतृत्व में टीम बनाई गई। आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को सूचना मिली की गुम हुई बालिका सूरत के पास एक गांव में है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर गुजरात के सूरत के निकटवर्ती ग्राम कुमारिया में बालिका खुशी को ढूंढ निकाला। झाबुआ से गुम हुई बालिका जिन लोगों के पास रह रही थी उन्होंने बताया कि बालिका उनके साथ दो साल से रह रही है और वे इस बालिका को रानी के नाम से पुकारते हैं और उन्हें यह बालिका गुजरात के किसी शहर से मिली थी। इसके बाद पुलिस ने बालिका खुशी के माता-पिता को तस्दीक के लिए बुलाया और उन्होंने अपनी बच्ची को पहचान लिया। इसके बाद पुलिस ने उसे जिस आंगनवाड़ी में बच्ची का नाम दर्ज है वहां ले जाया गया। इस दौरान आंगनवाड़ी बच्चों ने उसे पहचान कर खुशी नाम से संबोधित किया। इसके पश्चात पुलिस के समक्ष आरोपी सुमाबाई पति टीटा ने स्वीकार किया कि वे इस बालिका को होली के आसपास अपने साथियों के साथ अपहरण कर गुजरात ले गई थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक महेशचंद्र जैन, एएसपी रचना भदौरिया ने बालिका को उसके माता-पिता को सौंप दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.