चंद्रभानसिंह भदोरिया @ चीफ एडीटर
आप झाबुआ उपचुनाव हमे जिताओ .. मै वादा करता हुं झाबुआ को छिंदवाडा माडल की तज॔ पर विकसित करूंगा ओर चुनाव परिणामों के बाद झाबुआ मे पूरी कैबीनेट की बैठक कर योजना बनाऊंगा।
यह बात मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अक्टूबर 2019 मे झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के प्रचार अभियान के दोरान हुई कई जनसभाओं मे जनता से वादा करते हुऐ कही थी .. मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भरोसा कर के जनता ने कांग्रेस की झोली मे वोटों की बारिश कर दी थी ओर कांतिलाल भूरिया 27 हजार 804 वोटों से जीते थे मगर अब परिणामों के चार महीने बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ अपना वादा भूल गये है ना तो छिंदवाड़ा माडल जैसा विकास हो रहा है ना ही मुख्यमंत्री कमलनाथ परिणाम के बाद अपनी कैबीनेट बैठक कर पाये है हालांकि मुख्यमंत्री कमलनाथ अपनी कैबीनेट की बैठक झाबुआ कलेक्टरोरेट मे कर सकते है इस संभावना के मद्देनजर कलेक्टरोरेट को जरुर चमका दिया गया है .. दिलचस्प बात यह है कि विपक्षी भाजपा अभी कुंभकर्ण की तरह सोई हुई है या कहे 15 साल सत्ता मे रहने से भाजपाई विपक्षी की भूमिका भूल गये है ।
)