चार दिनों से बैंक के बाहर खड़े लोगों को मिल रहा है एक ही जवाब “लिंक फेल है”, सभी परेशान

May

झाबुआ लाइव के लिए घुघरी से वीरेंद्र बसेर की रिपोर्ट-
नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण बैंक शाखा करवड़ में पिछले चार दिनों से लिंक फेल होने का खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे हैं। ग्रामीणों को रोजाना सुबह से बैंक के बाहर अपने रुपए के लेन-देन के लिए खड़ा देखा जा सकता है। रुपयों के लेन-देन के लिए ग्रामीण सुबह से ही बैंक के बाहर खड़े हो जाते हैं और शाम तक परेशान होते दिखाई पड़ते हैं और आखिर में उन्हें बैंक कर्मी जवाब दे देते कि “आज फिर लिंक चालू नहीं हो पाई, कल देखते हैं।” अब चार दिनों से बैंक में लिंक फेल है लेकिन आज तक उसे दुरुस्त नहीं करवाई गई। वहीं इस संबंध में बैंक के मैनेजर माहेश्वरी का कहना है कि “बीएसएनएल की लाइन अक्सर बंद रहती है जिससे बैंक के कामकाज प्रभावित होते हैं, जब लिंक चालू होगी तभी हम कुछ कर पाएंगे।} बैंक मैनेजर माहेश्वरी का कहना है कि उनकी एसडीओ टेलीफोन से बात हुई है जल्द ही नई मशीन लगा दी जाएगी और सब कुछ दुरस्त हो जाएगा। ऐसे में अब बैंक ग्राहकों का कहना है कि यह समस्या तो अक्सर बनी रहती है इसके लिए बैंक को ” वैकल्पिक व्यवस्था ” कर ग्रामीणों, किसानों तथा व्यापारियों की परेशानियों दूर करना चाहिए। अन्यथा हम आखिर कब तक बैंक के चक्कर लगाए या बैंक की लिंक चालू होने के इंतजार में बैंक के बाहर अपने सभी कार्य छोडक़र खड़े रहे?