चक्काजाम कर किसानों ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

0

झाबुआ लाइव के लिए खवासा से अर्पित चोपड़ा की रिपोर्ट-
किसान आंदोलन के दौरान मंदसौर में किसानों पर हुई गोलीबारी के विरोध में गुरुवार सुबह खवासा में आंदोलन समर्थितों द्वारा चक्काजाम किया। रतलाम-फूलमाल स्टेट हाइवे 39 पर खवासा-बामनिया के मध्य किए गए चक्काजाम से यातायात बाधित रहा। इस दौरान किसानों ने मध्यप्रदेश शासन और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। चक्काजाम की स्थिति को देखकर पुलिस द्वारा थांदला और बामनिया से ही वाहनों को परिवर्तित कर दिया गया। बाजना की ओर से आने वाले वाहनों को भी चक्काजाम स्थल से दूर ग्राम के बाहर ही रोक दिया गया। शाम करीब चार बजे किसान यूनियन ने एसडीएम सत्यनारायण दर्रो को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए चक्काजाम समाप्त कर दिया। किसानों ने ग्राम की बहुप्रतीक्षित ढोलखरा पेयजल योजना को पूर्ण करने, ढोलखरा योजना में हुए भ्रष्टाचार की जांच करने, पटवारी की नियुक्ति करने आदि की भी मांग एसडीएम के समक्ष रखी, जिस पर एसडीएम ने शीघ्र निराकरण का आश्वासन किसान यूनियन को दिया। चक्काजाम के दौरान एसडीएम सत्यनारायण दर्रो, एसडीओपी एनएस रावत, काकनवानी टीआई के एल पटेल, खवासा चौकी प्रभारी शिवराम निर्वेल अपने दलबल के साथ चक्काजाम स्थल पर डटे रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.