घोड़ावत दादा की द्वितीय पूण्यतिथि पर लगा पत्रकारों का जमावड़ा

0

DSCF7111पीपलखूंटा पर पत्रकार महासम्मेलन में अंचलभर के पत्रकारों ने दी श्रृद्धांजलि
झाबुआ। प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पीपलखूंटा की पावन धरा पर प्रथम मर्तबा जिले ही आसपास के आए सैकड़ो पत्रकारों का जमावड़ा लगा। अवसर था पत्रकार संघ के प्रेरणा स्त्रोत, पत्रकारिता के लिए समर्पित रहे पत्रकारों को फौज खड़ी कर उन्हे न सिर्फ संगठित अपितु संरक्षित करने वाले यशवंत घोड़ावत दादा की द्वितीय पुण्यतिथि का। जिला पत्रकार संघ के बैनर तले पत्रकार संघ रंभापुर द्वारा आयोजित स्वर्गीय घोड़ावत की द्वितीय पुण्यतिथि तथा पत्रकारों के महासम्मेलन में सैकड़ों की तादाद में जिलेभर के पत्रकार सहित अलीराजपुर व दाहोद के पत्रकारों ने उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि पीपलखूंटा महंत दयारामदासजी महाराज, थांदला विधायक कलसिंह भाबर, लक्ष्मीनारायण पाठक, अमरदीप सिंह नायक व आजाद नगर से पधारे वीरेन्द्र जैन ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन के साथ किया। तत्पश्चात जिलेभर से पधारे पत्रकारों ने स्वर्गीय यशवंत घोड़ावत दादा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। स्वागत भाषण देते हुए स्वर्गीय घोड़ावत दादा के मित्र मोतीसिंह परमार ने बताया कि घोड़ावत जी तथा मेरे घनिष्ठ संबंध रहे है। वर्षों तक उनका साथ बना रहा थाए जब कभी उनके बारे में बोलनेए लिखने का मौका मिलता तो समझ ही नहीं आता कहां से प्रारंभ करू। आपने बताया कि घोड़ावतजी के जीतेजी उन पर तथा उनकी लेखनी पर अनेकों बार उंगलियां उठती रहीए परंतु मैं इस बात का गवाह हूं कि उन्होने कलम से कभी समझौता नहीं किया। घोड़ावत जी नारियल के समान ऊपर से कठोर तथा अंदर से कोमल थे। अविभाजित झाबुआ में किसी पत्रकार पर कोई परेशानी आती तो सर्वप्रथम घोड़ावत ही उसकी मदद के लिये आगे आते थे। निरूस्वार्थ भाव से उन्होने न सिर्फ पत्रकारिता की अपितु कई लोगों को पत्रकार भी बनाया। आपने बताया कि श्री घोड़ावत के पदचिन्हों पर चलना ही उनके लिये सच्ची श्रृद्धांजलि होगी। कार्यक्रम को बतौर अतिथि संबोधित करते हुए पीपलखूंटा महंत श्री दयारामदासजी ने बताया कि अन्य जगहों के लोग आज भी हमारे जिले में आने से डरते हैए एक पत्रकार ही जिले पर लगे इस कलंक को दूर क र सकता है। आमजन जब सवेरे उठते है तो भगवान को नमन करने तथा चाय पीने से पहले समाचार पत्र पढ़ते है। देश.प्रदेश की हर अच्छी.बूरी बातें पत्रकार के माध्यम से ही आमजन तक पहुंचती है। पत्रकार भीड़ भरे इलाको में अपने कत्र्तव्य का वहन करता है तथा लोगों की वास्तविक जरूरतों को जानने वाला पत्रकार ही सबसे बड़ा व सच्चा पूजारी होता है। आपने पत्रकारों को तीसरी आंख परिभाषित कर अपने कत्र्तव्य का ईमानदारी से निर्वहन करने का आव्हान किया। कार्यक्रम को सांसद कांतिलाल भूरिया, जिला पंचायत सीईओ अनुराग चौधरी ने भी संबोधित कर पत्रकारिता का महत्व बताया। कार्यक्रम में पत्रकार व भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, पत्रकार चंद्रभानसिंह भदौरिया व मनोज चतुर्वेदी का शाल-श्रीफल तथा प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मान किया गया। इसके अतिरिक्त मेघनगर के 10 पत्रकारए जिन्होने समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य किया, को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में झाबुआ, मेघनगर, थांदला, थांदलारोड, रंभापुर, राणापुर, पेटलावद समेत झाबुआ तथा अलीराजपुर जिले के पत्रकार मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.