घर में सो रहे युवक की सर्पदंश से मौत

May

अलीराजपुर लाइव के लिए कट्ठीवाड़ा से गोपाल राठौड़ की रिपोर्ट-
कट्ठीवाड़ा के ग्राम खामडक़ा में बीती रात एक युवक को जहरीले सांप ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 28 वर्षीय युवक घगी पिता अमदू अपने घर में सो रहा था कि अचानक उसे जहरीले सांप ने काट लिया। युवक चिल्लाया तो उसे परिजन रात में ही 108 की मदद से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां शरीर में जहर फैल जाने से उसकी मौत हो गई। सुबह युवक का पोस्टमार्टम किया गया और इसके पश्चात उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।