घटस्थापना पर निकला चल समारोह, धर्मावलंबियों में दिखा उत्साह

0

23झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट-
गरबा पंडालों में 9 दिनों तक गरबों की धूम मचेगी। श्रद्धालु माता के भक्ति में मग्न रहेेंगे। नवरात्रि को लेकर सभी वर्ग में उल्लास छाया हुआ है। शनिवार को घटस्थापना के साथ नवरात्रि पर्व का आगज हुआ, मां अंबिका मंदिर से नवयुवक नवदुर्गा महोत्सव समिति के तत्वाधान में शनिवार शाम को उज्जैन के नरसिंगा बैंड और नासिक ढोल के साथ माताजी निमंत्रण का भव्य ऐतिहासिक चल समारोह व कलश यात्रा निकाली गई, जो नगर के नारेला रोड, पेटलावद रोड से होती हुई श्रीराम मंदिर पहुंची, जहां से श्रद्धालुओं द्वारा खंभ वदा कर पुन: मां अंबिका मंदिर लाया गया. शुभ मुहूर्त में विधि-विधान से घटस्थापना की गई, जमकर थिरके युवाचल समारोह में आगे बालिकाएं कलश लेकर शामिल हुई। वहीं युवा वर्ग के सफेद ड्रेसकोड में केसरिया साफे पहनकर शामिल हुए। इधर चल समारोह निकलने के साथ ही झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया, लेकिन यह बारिश भी युवाओं के उत्साह को कम नहीं कर पाई, रिमझिम बारिश के बीच ही नासिक ढोल की धून पर पूरे चल समारोह में युवा जमकर थिरके और गरबा भी किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.