झाबुआ। ग्राम नवापाड़ा नवीन में मातृत्व की आई माता मरियम का पर्व धूमधाम से मनााय गया। बताया जाता है कि माता मरियम को बालक यीशू के साथ बेतलेहम छोड़कर मिस्त्र जाने का संदेश स्वर्गदूत द्वारा मिला, जब बेतलहम से जाते समय रास्ते में मां मरियम ने बालक प्रभु यीशू को स्तनपान करवाया था। उसी स्थान पर भव्य मंदिर बना हुआ आज भी है। उसी की यादगारी में यह मिल्क ग्रोटो स्थापित नवापाड़ा नवीन में किया गया। ग्रोटो पर्व के संयोजक केसी माल ने बताया कि यह पवित्र स्थान मातृत्व नी आई मिल्क ग्रोटो के नाम से प्रसिद्ध है। इस तीर्थ स्थान पर हर कोई जाति धर्म के बांझपन से निजात पाने हेतु मन्नत लेते एवं प्रार्थना निवेदन करते है, उन्हे सूनी गोद भर जाने की कृपा प्राप्त होती है। संयोजक केसी माल बताते है कि विवाह उपरांत 4 वर्ष से 35 वर्ष के अंतराल में जिनको बच्चे नही थे, बच्चों की चाहत पूर्ण हुई। समारोह का शुभारंभ गोपालपुरा चर्च प्रांगण से जुलूस के साथ प्रारंभ हुआ और मातृत्व नी आई मिल्क ग्रोटो पहुंचे, जहां मिस्सा पूजा प्रारंभ हुई। समारोह के मुख्य याजक बिशप डाॅ. बसील भूरिया ने मरियम भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि मां मरिया की मध्यस्थता द्वारा कई लोगो की मन्नतें पूर्ण हुई। मां उनकी प्रार्थना सुनती है जो विश्वास पूर्वक मां से मांगता है। हम मां मरियम के मध्यस्थता द्वारा ईश्वर से मिले वरदानों के लिए धन्यवाद देने आए है। इस अवसर पर कैथोलिक चर्च के संचालक फादर अनिल केरकेट्टा ने बिशप डाॅ.बसील भूरिया, वीजी फादर पीटर खराड़ी, याजक वर्ग के अध्यक्ष फादर सिल्वेस्टर मेड़ा, थांदला डीन फादर अंतोन कटारा का स्वागत किया। मिस्सा पूजा के दोरान बाईबिल पाठ का वाचन सचिव एडवर्ड गणावा एवं अंकिता माल ने किया। इस अवसर पर पल्ली परिषद, माता मरियम समिति, सहायक पल्ली परिषद, सिस्टर, पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन फा. महेश नगेशिया,एवं आभार केसी माल ने माना। उक्त जानकारी पीटर बबेरिया ने दी।
Trending
- अब 8 वर्षीय मासूम चढ़ी पलायन की भेंट
- भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत महाविद्यालयीन स्तर पर हुए तीन दिवसीय कार्यक्रम का samapan
- थांदला में वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से हूई प्रदेश की पहली रजिस्ट्री
- छात्रों द्वारा क्षेत्रीय लोगों के उपयोग की वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई
- लाखों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया, सरकार की योजनाओं की जानकारी दी
- उदयगढ़ के मेगा हैल्थ कैंप में 6774 हितग्राहियों ने करवाई जांच और उपचार, सांसद ने लिया व्यवस्था का जायजा
- थाना प्रांगण में ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
- पुलिस ने 103 गांजे के पौधे जब्त किए
- शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद महाविद्यालय में बनी नई कार्यकारिणी, इन्हें मिला ये दायित्व…
- शासकीय शिक्षक के ऊपर नाबालिक छात्रा के शारीरिक शोषण का आरोप, परिजन पहुंचे थाने.. छात्रा के बयान एवं कार्यवाही जारी