ग्राम राणापुर की दिल दहलाने देने वाली घटना; प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के साथ ऐसा क्या किया, जानने के लिए kilck करे
![]()
![]() झाबुआ live के लिए दाहोद ब्यूरो चीफ राजेंद्र शर्मा की रिपोर्ट-
झाबुआ live के लिए दाहोद ब्यूरो चीफ राजेंद्र शर्मा की रिपोर्ट-
दाहोद तहसील के छोटी राणापुर गांव में प्रेमी प्रेमिका के जोड़े ने अज्ञात कारणों के चलते पेड पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की घटना से पूरी छोटी राणापुर गांव में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी अनुसार दाहोद तहसील के उकरडी गांव के निवासी विजय तामसिंह भूरिया उम्र वर्ष 18 का प्रेम प्रकरण छोटी राणापुर गांव की निवासी जानकी अरविंद हठीला नाम की 17 वर्ष की लड़की के साथ चल रहा था दोनों प्रेमी प्रेमिका के जोड़े ने अज्ञात कारणों से आज सुबह छोटी राणापुर गांव के मेहंदी फलिये में स्थित आम के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर इस फानी दुनिया को अलविदा कह दिया। इस घटना की जानकारी तहसील पुलिस थाने को मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों प्रेमी प्रेमिका के जोड़े को पेड़ से नीचे उतार कर दोनो शब को पोस्टमार्टम करने हेतु जिला सरकारी चिकित्सालय मे भेज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
झाबुआ live आपको रखे सबसे आगे
 
						 
			 
						
