ग्राम में नालियां नहीं होने से मच्छरों का बढ़ा प्रकोप, ग्राम पंचायत उदासीन

0

झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-
वैसे तो ग्राम पंचायत झकनावदा अपनी कार्यप्रणाली को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है, अब ताजा मामला नगर में फैली गंदगी का है, ग्राम पंचायत की उदासीनता से नगर के चारों ओर गंदगी का अम्बार लगा हुआ है ओर ग्राम में नालियां नहीं होने से जगह जगह गड्ढों में पानी भरा हुआ है और पंचायत का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। मामला मुख्य बस स्टेंड के पीछे स्थित शासकीय भवनों के आगे का ह, शासकीय भवनों आगे गंदा एकत्रित हैं जिसके कारण मच्छरों का प्रकोप ग्राम में बढ़ रहा है, मच्छरों के कारण अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ चुकी है लेकिन इसका असर ग्राम पंचायत की सुस्त पड़ी कार्यप्रणाली नहीं पड़ रहा है। ग्रामवासियों ने ग्राम में साफ-सफाई व ग्राम में नाली निर्माण किए जाने की दर्जनों बार शिकायत की लेकिन शिकायतों का जमीनी स्तर पर पालन नहीं किया जा रहा है। ग्राम की इंदिरा कॉलोनी, शंकर मंदिर, कुम्हार मोहल्ला, सरपंच गली हर जगह गड्ढों में पानी जमा है जिससे मच्छरों की भरमार है, न तो ग्राम पंचायत गड्ढे में मुर्रम भरवा रही है और ही मच्छरों से ग्रामवासियों को मुक्ति दिलाने के लिए डीडी का ग्राम में छिड़काव करवा रही है।
जिम्मेदार बोल-
नगर मेंं जगह-जगह जो पानी का भरा है वहां जल्दी ही नाली का निर्माण किया जाएगा, जिससे समस्या का समाधान होगा।                                                       – बालू मेड़ा, सरपंच झकनावदा

Leave A Reply

Your email address will not be published.