ग्रामीण बच्चों को स्कूल भेजने के लिए आयोजित किया स्कूल चलें हम अभियान

0

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
मंगलवार को चचरिया उम्दा में स्कूल चलें हम अभियान के तहत ग्रामीण बच्चों को स्कूल में अधिक से अधिक तादात में पहुंचने के लिए कलेक्टर ने एक कार्यक्रम आयोजित किया। अलीराजपुर जिले के ग्राम लक्ष्मणी के चचरिया उम्दा गांव में कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा व डीपीसी सीताराम डंडोतिया, गजेंद्र सिंह परिहार, शिक्षक शिवनारायण वाणी, मनोहरलाल वाणी, सुरेशचंद्र वाणी, नामदेव, शरद क्षीरसागर आदि मौजूद थे। ने स्कूल चलें हम अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम कर बच्चों को प्रेरित किया। अलीराजपुर मंडी अध्यक्ष आजमसिंह अवास्या, जिपं सदस्य दुरसिंह डावर मौजूद थे। इस दौरान बच्चों ने डांस व ढोल-मांदल के माध्यम से स्कूल चलें हम के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में शालात्यागी बच्चों व स्कूल से हमेशा अनुपस्थित रहने वाले बालक-बालिकाओं को स्कूली बस्ते, पैन, कॉपी भेंट की। इस दौरान स्कूल चलें हम अभियान के तहत शिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम का संचालन अविनाश वाघेला ने व में आभार प्रदर्शन गिरधर ठाकरे ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.