डिप्टी रेंजर करवाता है कटाई जिसे रोका जाए और कडी कार्यवाही की जाए
झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट –
ग्रामवासियो ने जंगल कटाई को रोके जाने की मांग करते हुए यही अर्जी लगाई है कि हमारे क्षेत्र के डिप्टी रेंजर साहब जब से आए है तब से यही कार्य कर रहे है जो जाॅवर्क पूर्ण यहां पर घना जंगल था जो तीन वर्ष से यहां पर पदस्थ राकेष चोहान डीप्टी रेंजर अपने मन के चलाते पूरे जंगल की कटाई करवा दी है और भी बचे सांगवान की कटवाई भी की जा रही है ऐसे में ग्रामवासियो का कहना है कि हमारे क्षेत्र का जंगल जैसा जंगल नही बचा है क्योंकि यहां की सारी लकडी रिष्वत लेकर गुजरात भेजी जा रही है जो यहां सारा जंगल में कउी कार्यवाही की जाए नही तो यही षिकायत को हम लोगो डीएफओ रेंजर पर कडी कार्रवाई की जाए नही तो यही षिकायत हम लोगो द्वारा डीएफओ साहब से भी करेगे क्योंकि पूरा जंगल उक्त रेंजर द्वारा तहन नहस कर दिया है। जंगल की सारी लकड़िया बेची जा रही है लेकिन जिले के अधिकारियो द्वारा चुप्पी साधी गई है। एक ओर तो म. प्र. सरकार द्वारा जंगल बचाने पर जोर दिया जा रहा है और पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है लेकिन वही दूसरी ओर जिन पर इन जंगलो की रखवाली का जिम्मा है वो ही लोग उन जंगलो को काट रहे है जिससे प्र्यावरण पर भी दूषि प्रभाव पड रहा है। गोरसिंग भूरिया पटेल पतरा, ध्ुालसिंग, राकेष निनामा, सबुर भूरिया, कनिया, बदिया, षंभू मेडा, बसु मेडा, भगला राठोर, सुरमल, जयंतीलाल, हंसा मेडा, हवला, कालु मेडा, समु धुलसिंग, मानसिंग भूरिया सरपंच पति, मनसुख षंभू मावी आदि ने जंगल बचाने के बारे में बताया।
क्या कहते है जिम्मेदार –
अभी मेरे पास कोई जानकारी नही आई है अगर हमारे पास कोई आवेदन या षिकायत आती है तो उन पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी – डीएफओ झाबुआ
Trending
- राणापुर इलाके में मिशन डी3 को लेकर बैठकों का दौर , क्या किया एलान !!
- कोतवाल समाज ने अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिलाने की मांग की, भाेपाल जाकर दिया ज्ञापन
- बिना सूचना दिए किरायेदार रखने पर पुलिस ने मकान मालिक के विरुध्द की कार्रवाई
- आतंकवाद का पुतला दहन कर किया विरोध प्रदर्शन
- पुलिस ने शुरू किया सर्च अभियान, किरायेदारों की जांच-पड़ताल शुरू
- झाबुआ जिले में यह 7 जगहों पर धार्मिक पर्यटन, आप भी जाएं परिवार के साथ
- उमराली मंडल की कार्य समिति घोषित, पढ़िए किसे क्या पद मिला
- आगजनी घटना से प्रभावित परिवार से मिल कर जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने परिवार की मदद
- एसडीएम ने निर्देश जारी कर 45 विक्रेताओं को कारण बातओ सूचना पत्र जारी किए, अर्थदंड भी लगाया
- एक ही स्थान पर दो लूट की वारदात एवं डकैती के प्रयास के आरोपी हुए गिरफ्तार
Next Post