झाबुआ लाइव के लिए दशरथ कुंठा एंव भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
मेघनगर के समीप ग्राम खच्चरटोडी आए दिन किसी न किसी तरह चर्चा में बना ही रहता है ग्रामीणों एवं गांव के लोगो ने जो गो माता के प्रति अपना समर्पण दिखाया वहां से बुधवार रात्रि 8.30 बजे करीबन ग्राम खच्चरटोडी मंे दिखाई दिया। ट्रक क्र जीजे 9 झेड 499 हड्डियां एवं मांस से भरकर इंदोर से निकला पिथमनपुर काटा करवाते हुए छोटा उदयपुर गुजरात की ओर जा रहा था। इंदोर-पिथनपुर मार्ग से लेकर ग्राम खच्चरटोडी-मेघनगर तक कई पुलिस चोकियों से गुजरना पड़ता है लेकिन प्रषासन की निश्क्रियता एक और गो मांस एंव गो माता के लिए नारे लिखवाने से लेकर ऐसे व्यक्तियों पर कार्रवाई करने का दिखावा किया जाता है जिसका जीता जागता उदहाण आज यहा देखने को मिला यदी ग्रामीण अपनी सूझबूझ नहीं दिखा तो निष्चित ही यह गाड़ी भी अपनी मंजिल पर पहंुच ही जाती बताते है कि मेघनगर रेलवे फाटक पर खड़ी गाड़ी में से बदबू जब किसी बाइक पर जा रहे व्यक्ति को आ रही तो उसने तुरंत उसका पीछा करते हुए रभांपुर रोड पर उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन ड्राइवर ने आनन फानन में गाड़ी नहीं रोकी। बाईक सवार ने आगे गो भक्तो को फोन कर गो भक्तों को एकत्रित किया तबतक गाड़ी खच्चरटोडी पहुंचती गो भक्तों द्वारा ट्रक को रोक लिया और तत्काल चोकी प्रभारी एसएच चुडावत को सूचना दी। मोके पर पहुंच कर गाडी जब्त कर चोकी प्रभारी द्वारा ट्रक को मेघनगर थाने पर लाया जा रहा था उसी समय गोभक्तों ने डीजल टैंक में आग लगा दी देखते ही देखते आग पर काबू पाना मुष्किल हो गया प्रषासन द्वारा आग बुझाने के प्रयास भी किया, आग बुझाने पहंुचा फायर ब्रिगेड को भी गो भक्तों द्वारा पथराव एवं तोड फोड कर भगा दिया गया। एसपी आबिद खान, एएसपी सहित भारी पुलिस मोके पर पहुंचे और साथ भीड को तितर बितर किया और वहा फिर थादंला से दूसरा फायर ब्रिगेड बुलवाया गया एवं पुलिस की मोजूदगी मे आग बुझाई तब तक ट्रक राख के डेर में तब्दील हो चुका था। पथराव से झाबुआ से बुलाये गये फायर ब्रिगेट के काच फुट गये । घटना को लेकर मेघनगर पुलिस गणपतसिंह पिता नाहरसिंह बारिया, क्लीनर महेष पिता उदेसिंह बारिया निवासी मोरवा जिला पंचमहाल गुजरात के खिलाफ अपराध न.147/15 धारा 4,5,6 व 9 के तहत प्रकरण दर्ज किया। इसी तरह पुलिस व फायर ब्रिगेट पर पथराव करने वाले नो लोगों के खिलाफ अपराध धारा 147, 148, 149, 353, 332 व 435 भादवी के तहत पुलिस थाना मेघनगर में प्रकरण दर्ज गया । उक्त जानकारी मेघनगर थाना मेघगर से प्राप्त हुई। गाडी ड्राइवर गणपतसिंह पिता नाहरसिह बारिया निवासी गुजरात एवं क्लीनर महेष पिता उदेसिह बारिया ने कहा कि इंदोर सुबीर भाई के यहां से गाडी भर कर छोटा उदयपुर गुजरात इमरान बदारा निवासी सालिया के यहा जा रही थी।