गुजरात से आकर ग्रामीण पेटलावद में एक्सचेंज करवा रहे हैं नोट

0

 झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
नोट बदलवाने के लिए रविवार को भी आमजन परेशान होते रहे। नोट बदलवाने के लिए लोग इधर उधर भागते रहे, बैंकों में नोट नहीं मिल रहे है। वहीं पोस्ट ऑफिस ने कल पैसा देना प्रारंभ किया तो आज लोगों को पैसा देने से इनकार दिया, जिस कारण पोस्ट आफिस में विवाद की स्थिति निर्मित हुई, कुछ देर गहमा-गहमी चला की, जिसके बाद कुछ लोगों ने मामला शांत किया। पोस्ट आफिस में भी लोगों को पैसा नहीं मिल पा रहा है। पोस्ट ऑफिस के पास सिर्फ 70 हजार रूपए ही थे। पोस्ट ऑफिस विवाद के कुछ समय बाद पैसा बांटना प्रारंभ किया, पोस्ट ऑफिस अधिकारी बैंक से राशि ले कर आए और बांटना प्रारंभ किया। वहीं बैंक के एटीएम नहीं चल रहे है तो कल तक जो बैंके पैसा दे रही थी, उनमें आज पैसा ही नहीं बचा और सोमवार को बैंकों का अवकाश घोषित हो गया, जिस कारण रविवार के दिन भी लोगों की भीड़ लगी रही।
गुजरात से आए मजदूर कतारों में-
गुजरात में मजदूरी करने वाले आदिवासी मजदूर इन दिनों बैंकों की लाइन में खडे दिखाई दे रहे हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात में काम करने वाले इन आदिवासी मजदूरों को वहां के मालिकों ने भुगतान अधिक मात्रा में कर दिया, जिससे मजदूर पैसा भुनाने के लिए बैंकों में लाइन लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि दीपावली के बाद गए हजारों मजदूर मात्र 12 दिन बाद पुन: लौट रहे है और बैंकों में पैसा बदलवा रहे है। गुजरात की ओर से आने वाली बसों में मजदूरों को आते हुए देखा जा सकता है, जिस कारण से क्षेत्र में चर्चा है कि गुजरात का पैसा पेटलावद में आकर बदला जा रहा है, जिस कारण से बैंकों में इन दिनों केवल मजदूर वर्ग की ही भीड़ अधिक देखी जा रही है। सूत्रों की माने तो गुजरात में प्रति मजदूर जोडा यानी पति-पत्नी को 700 रूपए प्रतिदिन दिए जाते है। इस प्रकार हजारों की संख्या में मजदूरों अपना पैसा बदलवाने के लिए क्षेत्र की बैंकों में लाइन लगा रहे है। इन दिनों बाजार के लोग बैंक की लाइनों में कम दिखाई दे रहे है वहीं बाहरी मजदूर ज्यादा दिखाई दे रहे हैं।
छात्र दे रहे सेवा-
मॉडल स्कूल और द संस्कार वेली के छात्र छात्राओं ने रविवार को बैंकों की लाईन में लगे लोगों के लिए पेयजल की व्यवस्था की, लगातार तीन दिनों से ग्रामीण जन परेशान हो रहे थे। इस परेशानी को देखते हुए मॉडल स्कूल और द संस्कार वेली स्कूल के छात्रों ने सेवा कार्य के लिए आज आगे आए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.