अलीराजपुर Live के लिए फिरोज खान ” बबलू” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।
अलीराजपुर के आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त नागेश्वर सोनकेसरी के नेतृत्व मे आबकारी के अमले ने 700 पेटी ब्लेक फोट॔ बीयर से भरे एक ट्रक को बरामद किया है । अलीराजपुर लाइव को सहायक आयुक्त आबकारी ने बताया कि यह बीयर अवैध रुप से गुजरात ले जाई जा रही थी लेकिन खरपई गांव के पास इसे बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत कारवाई की गयी है । बरामद शराब को वेयर हाऊस ले जाया गया है ।