गुजरात-राजस्थान, मध्यप्रदेश में सोशल मीडिया में झूठी अफवाहे फैला रहे हैं 15 लोगों पर पुलिस ने की कार्रवाई, पुलिस की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील
राजेन्द्र शर्मा, दाहोद ब्यूरो चीफ
पिछले कुछ दिनों में दाहोद शहर सहित कुछ तहसीलों व गांवों में सोशल मीडिया में कुछ शरारती तत्वों द्वारा चोर आए-चोर आए जैसी झूठी अफवाहे फैलाई जा रही है जिससे लोगों में डर का माहौल बन गया व लोग घरों से गलियों, मोहल्लों, गांवों की चौकीदारी में जुट गए। इस पूरे मामले में दाहोद पुलिस अधीक्षक हितेश जोयसर ने दाहोद जिले की जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के चलते जो लॉकडाउन की कठिन परिस्थितियां आई है। साथ ही कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी से लडऩे के लिए पुलिस प्रशासन अपना कार्य कर रहा है व लोगों से अपील की है कि नागरिक किसी भी अफवाह की ओर ध्यान न दे तथा अपने घरों में सुरक्षित रहे तथा अपने परिवार का ध्यान रखे। अफवाहों फैलाने वालों के खिलाफ जांच की जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार क्राइम ब्रांच के थाना प्रभारी डीडी शाह एवं एसआई पीएम मकवाना ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तहकीकात करने पर वाट्सएप ग्रुपों में अफवाह फैला रहे हैं गडबाड़ा तहसील के पाटिया गांव के अजय पिता वीरसिंह भूरिया, अल्पेश पिता झीतरा भूरिया उनके मित्र राजू पिता जवला भूरिया, विपुल पिता कालू देवदा के द्वारा वॉटसएपग्रुप में अफवाह का मुल्जिम मानते हुए इन पांचों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि पिछले दो दिनों से गुजरात से सटे मप्र-राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में जो अफवाहे फैलाईजा रही थी इस कारण लोगों में भय का माहौल बना हुआ था। यह मामला देखते हुए पंचमहाल रेंज के आईजी एमएस भराणा आज दाहोद पहुंचे तथा उन्होंने कलेक्टर विजयखराड़ी के साथ एक बैठक आयोजित की तथा इस पूरे मामले को संज्ञान व गंभीरता से लिया।इसके बाद आईजी भराणा के नेतृत्व में जिला पुलिस अधीक्षक जोयसर की टीम ने आज एक कॉनवाइय बनाई जो दाहोद सर्किट हाउस से निकलकर गरबाड़ा के पांचवाडा से होते मध्यप्रदेश के ग्राम कुंदनपुर से सटे नीमच गांव से होते हुए कतवारा पहुंचे और इस दौरान जमकर छानबीन की व लोगों से घरों में रहने की अपील की। इस अफवाह के चलते कल शाम को दाहोद से राबड़ाल गांव के समीप गुजर रहे लोगों को रोका व चोर समझकर लोगों ने उनकी जमकर धुनाई कर दी तथा ग्रामीणों ने दो युवकों के हाथों की चार उंगलियां भी काट दी। इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दस ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया।
)
नोट=हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए आप अपने Youtube अकाउंट पर जाकर C B LIVE लिखे ओर उसे SUBSCRIBE कर घंटी जरुर दबा दीजिए ताकी आपको तुरंत हमारे नोटिफिकेशन मिल सके