गांव में लूटपाट करने के इरादे 18 लुटेरे गैंग बनाकर पहुंचे, ग्रामीणों पकडक़र की जमकर धुनाई एक लुटेरे की मौत

0

राजेंद्र शर्मा, ब्यूरो चीफ, दाहोद
झालोद तहसील के कालीमहुडी गांव में 18 लुटेरे लूट के इरादे से आए, जिसकी जानकारी ग्रामीणों को मिलते ही ग्रामीणों द्वारा लुटेरों का सामना करने पर लुटेरे भाग खड़े हुए। जिसके बाद ग्रामीणों ने लुटेरो का पीछा कर दो लुटेरों को पकडक़र जमकर धुलाई करने पर एक लुटेरे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा एक लुटेरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना संबंधी जानकारी लिमड़ी पुलिस को मिलते ही लिमडी पुलिस थानेदार ने घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक लुटेरे के शव को पीएम करने हेतु प्राथमिक प्राथमिक आरोग्य केंद्र भेज दिया था तथा घायल लुटेरे को उपचार के हेतु जिला सरकारी अस्पताल दाहोद भेज दिया था। मिली जानकारी अनुसार धानपुर तहसील के उड़ार गांव का निवासी अजमल वोहनिया दाहोद तहसील के आमली खजूरिया गांव के निवासी भारु मथुर पलास के साथ झलोद तहसील के कालीमहुड़ी गांव में रउजी फलिया में अपने साथ 15 से 17 लुटेरों की गैंग के साथ चोरी करने के इरादे से गया था, जहां पर ग्रामीणों को इस बात की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने लूट करने के इरादे से आए लुटेरों का सामना करने पर लुटेरे भाग खड़े हुए थे, जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा लुटेरों का पीछा कर अजमल वोहनिया तथा भारु मथुर पलाश को पकडक़र उनकी जमकर धुलाई कर दी थी जिसके कारण अजमल वोहनिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, तथा भारु मथुर पलाश को शरीर पर गंभीर चोटें आई थी। इस घटना की जानकारी लिमडी पुलिस को मिलते ही पुलिस थाना प्रभारी पीएम झुडाल ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक अजमल के शब को पोस्टमार्टम करने हेतु लिमडी प्राथमिक आरोग्य केंद्र में भेज दिया था तथा घायल भारु मथुर पलास को उपचार के हेतु दाहोद सिविल हॉस्पिटल में भेज दिया था। इस घटना के बाद घायल भारु पलास ने कालीमहुड़ी गांव के 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ लूट का झूठा इल्जाम लगाकर मार पिटाई कर अपने मित्र अजमल वोहनिया को मौत के घाट उतार देने के विषय में एफआईआर दर्ज कराने पर लिमडी पुलिस ने कालीमहुडी गांव के 100 व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है। गौरतलब है कि अजमल वोहनिया तथा भारु मथुर पलास पिछले 6 महीनों से डबल मर्डर विथ लूट के मामले मे दाहोद सब जेल में सजा काटने के बाद 4 दिन पूर्व जमानत पर रिहा हुए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.