झाबुआ डेस्क। गांधी जयंती के अवसर पर झाबुआ जिले की ग्राम पंचायत भगोर को खुले मे शोच से मुक्त घोषित किया गया। ग्राम पंचायत परिसर भगोर मे ग्रामसभा का आयोजन कर शौच मुक्त ग्राम पंचायत का अनुमोदन ग्राम सभा द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल, कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत अर्जुनसिंह डावर, एडिश्नल एसपी सीमा अलावा एडीसनल सीईओ निशिबाला सिंह, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शकुन्तला डामोर, सीईओ जनपद अखिलेश यादव, सरपंच काशमीर भाबोर सहित ग्रामीण जन एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। विधायक शांतिलाल बिलवाल ने कहा कि आज सद्भावना दिवस है। आज हम लाल बहादुर शास्त्री एवं महात्मा गांधी जी की जयंती मना रहे है। गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन चलाया जा रहा है। वर्ष 2022 तक घर-घर में शोचालय के निर्माण कर भारत को खुले में शोच से मुक्त किया जाना है। जिले के ग्राम भगोर में शत-प्रतिशत शौचालय बन चुके है। अब सभी लोग शोच के लिए शोचालय का उपयोग करे। गांव को साफ-सुथरा रखे गांव को नशे से मुक्त रखे। कार्यक्रम में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने कहा कि एक छोटा सा गांव भगोर खुले में शोच से मुक्त हुआ इसके लिए मै बहुत खुश हूं। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने सभी ग्रामीणों से सभी तरह की बुराईयो से दूर रहने का संकल्प लिया एवं गाॅव को निरंतर स्वच्छ बनाये रखने के लिए संकल्पित किया कार्यक्रम में सरपंच ने कहा कि गांव का कोई भी व्यक्ति खुले में शौच करेगा तो उसे दण्डित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्जुनसिंह डावर ने खुले में शौच से मुक्त होने पर ग्रामीणों को बधाई दी एवं खुले में शोच करने के कारण होने वाली बीमारियों और दुष्परिणामों की जानकारी दी।
गांव में निकली गौरव यात्रा
भगोर गोव में खुले में शोच मुक्त होने पर गोरव यात्रा निकाली गई। गोरव यात्रा में विधायक शांतिलाल बिलवाल, कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत अर्जुनसिंह डावर सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी शासकीय सेवक ग्रामीण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा नशामुक्ति के लिए नाटक का मंचन भी किया गया। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने जिले में 5 छात्रावासो को आईएसओ सर्टिफिकेशन करवाने के लिए आग्रह किया। जिले के ग्राम भुराडाबरा, वटठा खांदन, गोपालपुरा एवं अमरगढ गाॅव में भी गौरव यात्रा निकाली गई।
Trending
- छात्रों द्वारा क्षेत्रीय लोगों के उपयोग की वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई
- लाखों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया, सरकार की योजनाओं की जानकारी दी
- उदयगढ़ के मेगा हैल्थ कैंप में 6774 हितग्राहियों ने करवाई जांच और उपचार, सांसद ने लिया व्यवस्था का जायजा
- थाना प्रांगण में ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
- पुलिस ने 103 गांजे के पौधे जब्त किए
- शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद महाविद्यालय में बनी नई कार्यकारिणी, इन्हें मिला ये दायित्व…
- शासकीय शिक्षक के ऊपर नाबालिक छात्रा के शारीरिक शोषण का आरोप, परिजन पहुंचे थाने.. छात्रा के बयान एवं कार्यवाही जारी
- खंडवा बड़ौदा स्टेट हाईवे पर हुआ सड़क हादसा, वाहन सवार चार लोग घायल हुए
- जैन समाज मे खुशियां छाई, पूण्य सम्राट की प्रतिमा के नगर प्रवेश पर गुलाल से खेली होली
- 9वीं के 27 और 6ठी कक्षा के 38 विद्यार्थियों काे बांटी साइकिल