अलीराजपुर लाइव के लिए जोबट से पारससिंह की रिपोर्ट –
समस्त आयु वर्ग की महिलाओ को शिविर के माध्यम से विशेषज्ञ स्वास्थ सेवाएं प्रदान करना एव उनमे स्वास्थ संबंधी सजगता लाने के उद्देश्य से सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र जोबट में महिला स्वास्थ व महिला स्वास्थ संबंधित नि:शुल्क जांच शिविर आयोजित किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जोबट जनपंद अध्यक्ष सकुन्तला डुडवे द्वारा सरस्वती की प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ा कर सुभारंभ किया । जोबट SDM श्रीमती शारदा चौहान , मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ डीएल डावेल, डॉ. सिसोदिया, डॉ.विजय बघेल , डॉ सरिता , जगत सिंग जामौद,पवन परिहार ,रवि पटलिया ,अरविन्द्र रेवाल आदि शिवर में मौजूद रहे ।
17 अगस्त से 27 सितम्बर आरोग्य केन्द्र पर दी जाने वाली सेवाएं :-
1. प्रत्येक गर्भवती महिला की जांच ।
2. आशा आंगन बाड़ी कार्यकर्ता तथा सहयोगी द्वारा गर्भवती महिलाओ तथा अन्य महिलाओ को सूचीबद्ध कर ग्राम आरोग्य केन्द्र पर निश्चित दिवस पर जाँच हेतु लाना ।
3. आर.बी.एस के महिला चिकित्सा /महिला आयुष चिकित्सा /सेक्टर चिकित्सा अधिकारी द्वारा ग्राम स्तर पर समस्त महिलाओ की सम्पूर्ण जांच कर हाई रिस्क महिलाओ का चिन्हांकन एवम् आवशयकतानुसार संस्था स्तर पर रेफर करना।
4. अन्य बीमारियो से पीड़ित महिला से (गर्भवती छोड़कर ) को सूचिबद्ध कर जांच करना तथा प्रबंधक हेतु संस्था स्तर पर रेफर करना।
5 . समस्त गर्भवती महिलाओ की जांच का अपडेशन एमसीटीएस
में किया जाना ।
आने वाली दिनांक में लगेंगे शिविर (ग्राम)
सेक्टर :- उण्डारी 24 /09/2015
सेक्टर :- कनवाडा 26/09/2015
सेक्टर:- कनवाडा, खट्टालि, उण्डारी 29/09/2015
सेक्टर :- खट्टालि 01/10/2015
सेक्टर :- जोबट 03/10/2015