गर्भवती प्रेमिका को विवाद के बाद ठिकाने लगाया था विवाहित प्रेमी ने

0

झाबुआ लाइव के लिए विपुल पंचाल की रिपोर्ट-
झाबुआ पुलिस ने विगत 5 नवंबर को झाबुआ शहर के आउटर छोटी कयड़ावद में नैशनल हाइवे के किनारे के कपास के खेत में मिली 18 वर्षीय युवती वीनू की हत्या के मामले को खुलासा कर दिया है। एसपी झाबुआ महेशचंद जैन ने झाबुआ कंट्रोल रूम पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मृतक वीनू विगत 2 नवंबर को शाम 6 बजे बकरियां छोडऩे खेत में गई थी, जब से गायब थी। पुलिस को वीनू के शव मिलने के बाद यह स्पष्ट हो गया था कि वीनू की हत्या की गई है। इसके बाद पुलिस ने एक स्पेशल टीम बनाकर मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि मृतक वीनू को 8 माह गर्भ था, जिसके बाद पुलिस ने कथित प्रेम प्रसंग के मामले को आधार बनाकर जांच शुरू की। इस दौरान पता चला कि युवती के घर व सामान में खीमराज पिता मिसरू अमलियार निवासी डूंगरालालू की तस्वीर व नाम मौजूद है, जिस पर पुलिस ने खीमराज को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान खीमराज ने कबूल कर लिया कि विगत भगोरिया पर्व के दौरान उसके संबंध मृतक वीनू से बने थे तथा शारीरिक संबंध भी हो गए थे। घटना के दिन 2 नवंबर की शाम को मृतक और आरोपी कपास के खेत में चोरी-छिपे मिले इसी दौरान मृतक वीनू ने उससे कहा कि अब आठ माह गर्भ हो चुका है इसलिए वह खीमराज के घर पर अपनी बनकर रहेगी, लेकिन आरोपी अपने विवाहित होने व बाल-बच्चे होने का हवाल देकर पत्नी बनाने से इनकार कर दिया। इस पर दोनों पर बहस शुरू हो गई और बहस के दौरान ही आरोपी खीमराज ने वीनू का गला दबा दिया और आवेश में वहीं पास ही पड़ा पत्थर उठाकर सिर पर दे मारा और वहां से फरार हो गया। एसपी ने बताया कि आरोपी सरपंच पुत्र है। एसपी जैन ने 48 घंटे के भीतर मामले का खुलासा करने वाले पुलिस कर्मियों को पांच हजार रुपए का इनाम देने की भी घोषणा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.