गणेश उत्सव की नगर मे रही धूम

0

झाबुआ लाइव के लिए थान्दला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट –

10गणेश उत्सव नगर मे धूमधाम से मनाया जा रहा है। नगर के सभी गली, मोहल्ल्ले एवं चोराहों पर एवं कालोनीयों मे उत्सव को लेकर युवाओं एवं बच्चो मे उत्साह देखा जा रहा है। गणेश उत्सव समितियो द्वारा रोजाना एवं आरती एवं प्रसादी के अलावा पांडालों मे विशेष आयोजन भी किए जा रहे है। गरबा मंडलों द्वारा रास ,गरबे आयोजित किये जा रहे तो कही झांकिया सजाई जा रही है।
झांकी ओर भूतों की टोली आकर्षण
नगर के बस स्टैंड के समीप राजापुरा के पांडाल पर अवसर पर आकर्षक झांकियां सजाई गई एवं भूतो की टोली का नृत्य का आयोजन किया गया जिसे देखने बड़ी संख्या मे नगरवासी उपस्थित हुए।
नगर के गवली मोहल्ले मे ओएमजी ग्रुप के बच्चों द्वारा मनमोहक गणेश प्रतिमा विराजित कि है जहां रोजाना महाआरती के पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जा रहा है। ग्रुप के हिमांशु भट्ट, पप्पु ,मोनू कीर, पियुश ब्रजवासी ने बताया कि विगत दिनों मे डांस, चेयररेस, मटकी फोड आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।
भजन संध्या
आजाद मार्ग पर लांयस मांटेसरी के समीप हेप्पी क्लब द्वारा गणेश विराजित किए गए।जहा आज महाआरती के पश्चात भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। ग्रुप के सदस्य अविनाश जैन बताया कि झाबुआ के कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
रामायण पारायण
दीपमालीका चोराहे पर विराजित थांदला के राजा के पांडाल मे एक दन्तत गु्रप द्वारा रामायण पारायण का आयोजन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.