गणगौर माता के गीतों-भजनों के साथ नगर में निकला चल समारोह

0

झाबुआ । नगर मे गणगौर पर्व को लेकर महिलाओं में पूरा उत्साह बना रहा । सायंकाल 4 बजे से गणगौर उत्सव के दौरान गणगौर उत्सव समिति राजवाडा चौक द्वारा सभी समाजों की महिलाओं की सामूहिक गणगौर का विशाल जुलूस राजवाडा पैलेस ने निकला जिसमें राजपूत समाज, सोनी समाज, माहेश्वरी समाज, भावसार समाज, अरोडा समाज, महिला पंतजली योग समिति, पाटीदार समाज, संकल्प ग्रुप, सान्त्वना ग्रुप एवं सर्व समाज की सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। जुलुस राधाकृष्ण मार्ग स्थित स्वर्णमार समाज के लक्ष्मीनाराण मंदिर पहुंचा जहां गणग्रर प्रतिमाओं की पूजा के बाद लक्ष्मीबाई मार्ग, तेलीवाडा होते हुए राधाकृष्ण मार्ग पहूंचा जहंा प्रदीप रमणलाल सोनी परिवार द्वारा गणगौर माता की पूजा कर सभी महिलाओं को आईस्क्रीम खिलाया गया। जुलूस चन्द्रशेखर आजाद मार्ग से बाबेल चौराहा होते हुए आजाद चौक होकर नेहरू मार्ग होकर पैलेस गार्डन पर समापन हुआ जहां महिलाओं ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर समापन किया। जुलुस में महिलाएं गणगौर प्रतिमाओं को अपने सिर पर श्रद्धा भावना के साथ रख कर चल रही थी वही महिलाओं द्वारा जगह जगह पर घुमकर आदि नृत्य प्रस्तुत किए। पूरे उत्साह के साथ महिलाओं ने इस विशाल चल समारोह मे सहभागिता की। समिति के नानालाल कोठारी, रविवराज राठौर संयोजिका कुंता सोनी एवं नीरजसिंह राठौर के तत्वावधान में सभी महिलाओं के लिये नाश्ते एवं श्रीखंड की प्रसादी का वितरण किया गया। इसी के साथ आठ दिवसीय गणगौर पर्व का समापन हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.