गड्ढे खोद दिए कभी से, आखिर कब शुरू होगा नाली निर्माण?

0

झाबुआ लाइव के लिए परवलिया से हरीश पांचाल की रिपोर्ट-
गांव में नाली निर्माण के लिए बस स्टैंड पर मेन रोड के दोनों और गड्ढे तो खोद दिए लेकिन नाली निर्माण कार्य अभी तक शुरू नही हुआ जिससे प्रतिदिन कई परेशानियों का सामना गांव वालों को करना पड़ रहा है।
ग्राम पंचायत अपने फैसले पर अडिग-
नाली निर्माण रुकने का मुख्य कारण यह है कि बाजार में अगर पंचायत के नियम के हिसाब से नाली निर्माण किया जाता है तो कई लोगों के आगे के ओटले टूट जाते हंै। इसी लाइन में आगे शासकीय उचित मूल्य की दुकान भी है जिसके आगे की हिस्से को नहीं तोड़ सकते इस कारण पंचायत व रहवासियों में कई बार बहस भी हो गई है। हालांकि जहां पहले नाली निर्माण के गड्ढे खोदे गए है वह पर भी ओटले तोडे गए है।
नाली निर्माण के लिए खोद गए गड्ढे परेशानी का सबब-
कई दुकानों के आगे गड्ढे खोद दिए है जिससे दुकानदारों को काफी समस्या आ रही है। व्यपार पर इस कारण प्रभाव पड़ रहा है। लोगों ने मांग की है कि जल्द जल्द से नाली निर्माण का कार्य शुरू करवाए।
जिम्मेदार बोल-
गांव में पंचायत द्वारा जो सीसी रोड का काम चल रहा है उसके पूर्ण होने के बाद नाली निर्माण का काम शुरू किया जाएगा।
   -संतोष माली, सचिव ग्राम पंचायत परवलिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.